Advertisement

गृह मंत्री अनिल विज के साथ डीसापी कार्यालय पहुंचे IAS अशोक खेमका, दर्ज कराई ये शिकायत

हरियाणा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पुलिस उपायुक्त, पंचकूला सेक्टर 1 के कार्यालय पहुंचे. अनिल विज और अशोक खेमका डीसीपी कार्यालय के अंदर लम्बे समय तक बैठे रहे. अशोक खेमका ने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को शिकायत दी है. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव […]

Advertisement
गृह मंत्री अनिल विज के साथ डीसापी कार्यालय पहुंचे IAS अशोक खेमका, दर्ज कराई ये शिकायत
  • April 26, 2022 5:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हरियाणा। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका पुलिस उपायुक्त, पंचकूला सेक्टर 1 के कार्यालय पहुंचे. अनिल विज और अशोक खेमका डीसीपी कार्यालय के अंदर लम्बे समय तक बैठे रहे. अशोक खेमका ने पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा को शिकायत दी है. इस पर गृह मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

क्या है मामला

आपको बता दें कि हाल ही में हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा द्वारा पंचकूला पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसमें अशोक खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे. इस मामले में पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

आपको बता दें कि अशोक खेमका हरियाणा के मशहूर आईएएस अधिकारियों में से एक हैं. खेमका की पूरी सेवा में 50 से ज्यादा तबादले हो चुके हैं. खेमका अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि वह एक विभाग में ज्यादा समय तक नहीं रह पाते हैं.

पंचकूला के पुलिस आयुक्त ने कही ये बात

पंचकूला के पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने कहा कि आज पुलिस विभाग का अलंकरण कार्यक्रम था और वह वहां मौजूद थे. अशोक खेमका ने उनके पास शिकायत दर्ज कराई थी. पंचकूला पुलिस को इस मामले में केस दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं

पंचकूला पुलिस आयुक्त ने कहा कि खेमका की ओर से दी गई शिकायत पर मामला दर्ज कर कानूनी रूप से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन के एमडी संजीव वर्मा द्वारा दी गई शिकायत पर भी कार्रवाई की जाएगी. आगे कहा कि दोनों शिकायतों का निपटारा कानून के आधार पर किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement