अमेरिका: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया है. करोड़ों यूजर्स वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब एलन मस्क का पूरा नियंत्रण होगा. उनके पास कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर होंगे. इसी बीच इस सौदे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने […]
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीद लिया है. करोड़ों यूजर्स वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब एलन मस्क का पूरा नियंत्रण होगा. उनके पास कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर होंगे. इसी बीच इस सौदे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चिंता जाहिर की है।
स्पेस एक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद अमेरिका ने चिंता जाहिर की है. अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस ने इस सौदे पर कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आउटलेट्स के बारे में नजर बनाए हुए है और वो इस बारे में चिंतित है. हालांकि व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि व्हाइट हाउस इस पूरे सौदे पर व्यक्तिगत तौर पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
प्रवक्ता जेन साकी ने आगे कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ट्विटर का नया मालिक कौन है और उसे अब कौन चलाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की शक्तियों के बारे में बेहद चिंतित है. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो हमारे प्रतिदिन के जीवन में प्रभाव डालते है. साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन का मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को यूजर्स के प्रति उत्तरदायी होना चाहिए।
साकी ने आगे कहा कि हम सभी लोग प्रतिदिन सोशल मीडिया से जुड़ते है. लेकिन सोशल मीडिया को बेहतर बनाने के लिए जो जरूरी सुधार है. उनको करना अभी बाकी है. साकी ने कहा कि इसके सुधार के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए वो किए जा रहे है।
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का हो गया है. मस्क ने सोमवार को 44 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 3368 अरब भारतीय रूपये) में ट्विटरको खरीदने की डील की. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मस्क पिछले महीने से ही खरीदने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए मस्क ने ओपन ऑफर भी दिया था. जिसके बाद अब कंपनी बोर्ड उनके साथ सौदा करने पर राजी हो गया है।