Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका: मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, व्यापारिक सौदे में दोषी करार, रोज 7 लाख का जुर्माना

अमेरिका: मुश्किल में डोनाल्ड ट्रंप, व्यापारिक सौदे में दोषी करार, रोज 7 लाख का जुर्माना

अमेरिका: नई दिल्ली।  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद की कुर्सी जाने के बाद से ही लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है. न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल के साथ कानूनी लड़ाई में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया है. जज ने उनके […]

Advertisement
डोनाल्ड ट्रंप
  • April 26, 2022 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अमेरिका:

नई दिल्ली।  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और बिजनेसमैन डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) राष्ट्रपति पद की कुर्सी जाने के बाद से ही लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे है. न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल के साथ कानूनी लड़ाई में सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया है. जज ने उनके ऊपर तगड़ा जुर्माना भी लगाया है।

मोटा जुर्माना लगाया

बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि वेने न्यूयॉर्क शहर के अटॉर्नी जनरल की ओर से एक व्यापारिक सौदें की जांच में मिले समन का सही जवाब देने में विफल रहे. जिसके बाद जस्टिस आर्थर एंगोरोन ने ट्रंप के ऊपर प्रति दिन 10 हजार अमेरिकी डॉलर ( लगभग 7.6 लाख भारतीय रूपये) का मोटा जुर्माना लगाया है।

आंकड़ो से की छेड़छाड़

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रही इस जांच में ये सामने निकल कर आया था कि उनकी कंपनी ने आंकड़ों के साथ छेड़छाड़ की है और कई रियल एस्टेट के सौदों में लोन कवरेज को टैक्स कम करने के मकसद से अपने हिसाब से बदलने का काम किया है. इसे लेकर ट्रंप को समन भी जारी किया गया था. लेकिन उन्होंने समन की अनदेखी की. कोर्ट के इस फैसले को डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंध रखने वाले अटॉर्नी जनरल जेम्स की जीत माना जा रहा है।

दस्तावेज पेश करने मे रहे विफल

डोनाल्ड ट्रंप पर कोर्ट में समय रहते दस्तवाजे नहीं पेश कर पाने का भी आरोप है. इसके लिए उन्हें मार्च तक की डेडलाइन दी गई थी. कोर्ट के फैसले के बाद अब उन्हें आदेश के पालन तक प्रति दिन 10 हजार डॉलर (करीब 7.6 लाख रुपये) का जुर्माना भरना होगा।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement