Advertisement
  • होम
  • Crime
  • नोएडा के BAR में युवक की हुई मौत, काम करने वालों से हुई थी कहासुनी

नोएडा के BAR में युवक की हुई मौत, काम करने वालों से हुई थी कहासुनी

नोएडा के BAR में युवक की हुई मौत, काम करने वालों से हुई थी कहासुनी यूपी। दिल्ली से सटे नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में सोमवार रात कुछ लोगों ने आपस में मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मरने वाले का नाम ब्रजेश राय है. अब पुलिस ने इस हत्याकांड में 8 […]

Advertisement
नोएडा के BAR में युवक की हुई मौत, काम करने वालों से हुई थी कहासुनी
  • April 26, 2022 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नोएडा के BAR में युवक की हुई मौत, काम करने वालों से हुई थी कहासुनी

यूपी। दिल्ली से सटे नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में सोमवार रात कुछ लोगों ने आपस में मारपीट की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मरने वाले का नाम ब्रजेश राय है. अब पुलिस ने इस हत्याकांड में 8 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पैसे को लेकर विवाद

दरअसल बीती रात नोएडा के द लॉस्ट लेमन बार में झगड़ा हुआ था. विवाद पैसों को लेकर था, जिसमें बार मालिक और उसके स्टाफ ने ब्रजेश की पिटाई कर दी, जिसके बाद एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार रात 11 बजे थाना सेक्टर-39 के गार्डन गैलेरिया में कुछ लोग कंपनी की ओर से पार्टी कर रहे थे, तभी वहां काम करने वाले कुछ लोगों से उनकी लड़ाई हो गई.

इस लड़ाई में बृजेश राय के पुत्र श्रीकांत राय की मृत्यु हो गई. ब्रजेश बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था. मारपीट में घायल होने के बाद ब्रजेश को पहले अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मामले की जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या हादसे के पीछे कोई पुरानी दुश्मनी है.

 

यह भी पढ़ें

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement