Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर ये है संभावना

जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर ये है संभावना

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज आसमान साफ ​​रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में 28 अप्रैल से लू की स्थिति बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. बारिश को […]

Advertisement
जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर ये है संभावना
  • April 26, 2022 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में आज आसमान साफ ​​रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में 28 अप्रैल से लू की स्थिति बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

बारिश को लेकर ये संभावना है

हिमाचल प्रदेश में तीन बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और हिमपात की संभावना थी, लेकिन बादलों की अनुपस्थिति के कारण यह पूरी नहीं हुई. अब मौसम विभाग ने हिमाचल में 28 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. शुष्क मौसम के बीच उत्तराखंड में चिलचिलाती धूप मुसीबत खड़ी कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

गुजरात, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. गुजरात, बिहार, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में लू की स्थिति बनी रह सकती है.

इन राज्यों में लू की स्थिति संभव

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज गुजरात, बिहार, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, आंतरिक ओडिशा, राजस्थान और दक्षिण उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. जिस वजह से इन इलाकों के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, केरल, दक्षिण तटीय कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और पश्चिमी हिमालय में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है.

 

यह भी पढ़ें

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement