Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका का 119 साल की उम्र में निधन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला केन तनाका का 119 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे उम्रदराज शख्सियत केन तनाका का 119 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें साल 2019 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जीवित सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी और कहा था कि ‘अब’ उनके जीवन का सबसे खुशी का क्षण है. केन तनाका की मृत्यु […]

Advertisement
Kane Tanaka
  • April 26, 2022 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे उम्रदराज शख्सियत केन तनाका का 119 साल की उम्र में निधन हो गया है, उन्हें साल 2019 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जीवित सबसे उम्रदराज व्यक्ति के रूप में मान्यता दी गई थी और कहा था कि ‘अब’ उनके जीवन का सबसे खुशी का क्षण है. केन तनाका की मृत्यु की पुष्टि जापान के स्थानीय अधिकारियों ने की है.

पहली उड़ान वाले वर्ष में हुआ था जन्म

केन तनाका का जन्म 2 जनवरी, 1903 को जापान के दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका क्षेत्र में हुआ था. केन तनाका का जन्म वर्ष वही समय है जब राइट बंधुओं ने पहली बार उड़ान भरी थी और मैरी क्यूरी नोबेल पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला बनी थीं.

अंतिम समय तक खाई सोडा और चॉकलेट

बता दें कि केन तनाका अपने आखिरी समय तक अच्छे स्वास्थ्य के साथ रही. वे जिस नर्सिंग होम में रह रही थी, वहां उन्होंने अपने अंतिम समय में बोर्ड गेम का आनंद लिया, कठिन गणित के सवालों को हल किया और कई गेम भी खेले. इस दौरान उन्होंने सोडा और चॉकलेट भी खाई.

केसा रहा उनका प्रारंभिक जीवन

यह जानकर आपको हैरानी होगी की तनाका की शादी एक सदी पहले 1922 में हुई थी. वे चार बच्चो की मां और एक बच्चे को उन्होंने गोद लिया था. जब तनाका कम उम्र की थी तो उन्होंने नूडल की दुकान और चावल के केक की दुकान सहित कई व्यवसाय किये।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement