Advertisement

आईपीएल ऑरेंज कैप: शिखर धवन ने टॉप 5 में मारी एंट्री, बटलर और राहुल की बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 2 नई टीमों के शामिल होने से न केवल अंकतालिका की रेस दिलचस्प हो गई है बल्कि खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर भी होड़ लगी हुई है। राजस्थान रॉयल के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर पिछले कई […]

Advertisement
आईपीएल ऑरेंज कैप: शिखर धवन ने टॉप 5 में मारी एंट्री, बटलर और राहुल की बढ़ाई चिंता
  • April 26, 2022 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 2 नई टीमों के शामिल होने से न केवल अंकतालिका की रेस दिलचस्प हो गई है बल्कि खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर भी होड़ लगी हुई है। राजस्थान रॉयल के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर पिछले कई मैचों से इसपर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल जमकर टक्कर दे रहे है। दोनों बल्लेबाजों में रनों के साथ शतक के लिए भी होड़ लगी हुई है और दोनों जमकर मैदान में रन बरसा रहे हैं।

ऑरेंज कैप आईपीएल का एक अहम हिस्सा है

हर साल जो भी प्लेयर सबसे ज्यादा रन सीजन में स्कोर करता है उसे यह कैप दी जाती है। वहीं मैच के दौरान जो भी खिलाड़ी ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर होता है, उसके सर पर यह कैप सजती है। इस कैंप को पाने के लिए हर खिलाड़ी जी-जान से मेहनत करता है। कल सोमवार के मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। कल चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई को 11 रनों से मात दी है।

शिखर धवन की टॉप 5 में एंट्री

सोमवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच हुए मुकाबले के बाद शिखर धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने सोमवार को 59 गेंदों में 88 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। शिखर धवन ने अपनी इस पारी की बदौलत गुजरात जॉइंट के कप्तान हार्दिक पांड्या और मुंबई के युवा स्टार तिलक वर्मा को पीछे धकेल दिया है। हालांकि वे अभी भी जॉस बटलर से काफी पीछे है, जिनके नाम इस सीजन में 491 रन है। महज सात मैचों में जोस बटलर ने 500 रनों को लगभग छू लिया है और उन्हें अभी साथ मैच और खेलने हैं। यदि जॉस बटलर इसी तरह के फॉर्म में रहते हैं तो निश्चित तौर पर जॉस बटलर 1000 के अंक पर पहुंच सकते है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement