यूक्रेन संकट : रूस ने मारियुपोल से नागरिकों को बाहर निकालने हेतु लगाया युद्ध विराम

नई दिल्ली, रूस ने मारियुपोल से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के लिए अब युद्ध पर विराम की घोषणा की है. जहां यूक्रेन के डिप्टी प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने रूस के इस रवैये पर कहा है कि नागरिकों के बाहर निकले जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गारंटी का होना ज़रूरी है. यूएन के महासचिव जाएंगे […]

Advertisement
यूक्रेन संकट : रूस ने मारियुपोल से नागरिकों को बाहर निकालने हेतु लगाया युद्ध विराम

Riya Kumari

  • April 25, 2022 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, रूस ने मारियुपोल से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के लिए अब युद्ध पर विराम की घोषणा की है. जहां यूक्रेन के डिप्टी प्रधानमंत्री इरिना वेरेशचुक ने रूस के इस रवैये पर कहा है कि नागरिकों के बाहर निकले जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय गारंटी का होना ज़रूरी है.

यूएन के महासचिव जाएंगे यूक्रेन

इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतेरेस यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले हैं. इसी बीच यूक्रेन के शहर विनितसिया के गवर्नर सेरही बोरज़ोव ने रूस पर इलज़ाम लगाते हुए स्थिति स्पष्ट की है और कहा है कि रूस अहम् ठिकानों को निशाना बना रहा है जिससे अधिकांश मौते हो रही हैं.

रूस में भी हुई गोलाबारी

इसके अलावा रूस के दूसरे बड़े शहरों ख़ारकिव, पूर्वी दोनबास, पश्चिमी सूबे ल्वीव और रीवने में भी गोलीबारी की खबरे सामने आयी हैं. इस मामले में यूक्रेन की वायू सेना ने ये दावा भी किया है कि उसने खारकिएव क्षेत्र में एक रूसी विमान को गिरा दिया. हालांकि विमान को उड़ाने वाले पायलट उससे निकलने में कामयाब रहे.

पुतिन ने आतंकवादी हमलों का जताया संदेह

इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि सीआईए और दूसरी विदेशी खुफिया एजेंसिया रूस में आतंकी हमले करने की योजना बना रही हैं. साथ ही पुतिन ने यूक्रेन को पश्चिमी देशों और अमेरिका, यूरोप को लेकर भी टिप्पणी की है. पुतिन ने कहा, कि अमरीका और यूरोप अजीब तरह की कूटनीति कर रहे हैं और वो यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं.

पुतिन पर बरसे ट्रंप

ब्रिटिश प्रसारक पियर्स मॉर्गन से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत के दौरान कहा कि अब भी उनके पास अमेरिका की कमान है. इसके अलावा उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर भी बात की और कहा, रूस के राष्ट्रपति ‘एन’ शब्द यानी न्यूक्लियर का फिर से कभी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. उनके इस अटपटे बयान को साफ करते हुए कहा कि ”पुतिन हमेशा न्यूक्लियर शब्द का इस्तेमाल करते हैं. हर कोई इस शब्द से डरता है. लोगों के डरने पर तो पुतिन बार-बार इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है कि वह अभी भी ऐसा कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement