Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लखनऊ के MG हेक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां जलकर हुईं खाक

लखनऊ के MG हेक्टर शोरूम में लगी भीषण आग, 5 गाड़ियां जलकर हुईं खाक

लखनऊ, गर्मी बढ़ने के साथ ही लगातार देश भर से आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के चिनहट में एक कार के शोरूम में आग लगने से भगदड़ मच गई. आग लगने की वजह से शोरूम में अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, यह आग एमजी हेक्टर के शोरूम के दूसरी […]

Advertisement
Fire in mg hector showroom
  • April 25, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, गर्मी बढ़ने के साथ ही लगातार देश भर से आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में लखनऊ के चिनहट में एक कार के शोरूम में आग लगने से भगदड़ मच गई. आग लगने की वजह से शोरूम में अफरा-तफरी मच गई.

दरअसल, यह आग एमजी हेक्टर के शोरूम के दूसरी मंजिल पर लगी थी, और अचानक आग लगते ही शोरूम के अंदर काफी धुआं-धुंआ हो गया, जिससे वहां मौजूद लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

2 घंटे के बाद आग पर पाया गया काबू

लखनऊ के चिनहट में कार के शोरूम आग लगने की वजह से इमारत की तीसरी मंजिल पर कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से दमकल विभाग ने बचाया. इस हादसे पर चीफ फायर ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि 11 दमकल की गाड़ियों की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया गया.

आग की चपेट में कार शोरूम

शोरूम में लगी आग को बुझाने के लिए स्टेयर और हाइड्रोलिक मशीन का भी इस्तेमाल किया गया. वहीं, अगर नुकसान की बात करें तो दूसरी मंजिल पर मौजूद 4 से 5 गाड़ियां जल गईं, साथ ही ऑफिस में रखा सामान भी ख़ाक हो गया.

दमकल विभाग के मुताबिक शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि पहले सेंट्रल एयर कंडीशन में कुछ शॉर्ट सर्किट हुआ और फिर शोरूम में धुंआ छा गया, जिसके बाद देखते ही देखते आग की ऊँची-ऊँची लपटें उठने लगीं. करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, गनीमत ये रही कि सभी लोगों को शोरूम से सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला गया, अब भी मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं.

 

बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते… अखिलेश से टूटा आजम का मन, कर चुके अंतिम फैसला

IPL 2022 में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं ईशान किशन

Advertisement