Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सिलेबस बदलने को लेकर CBSE पर राहुल गांधी ने कुछ यूं कसा तंज… जानिए क्या कहा ?

सिलेबस बदलने को लेकर CBSE पर राहुल गांधी ने कुछ यूं कसा तंज… जानिए क्या कहा ?

नई दिल्ली। सीबीएसई द्वारा 21 अप्रैल को जारी कक्षा 10वीं और 12वीं के संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल राहुल गांधी ने इन कक्षाओं के कुछ बदले हुए पाठ्यक्रम पर नाराजगी व्यक्त की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसे ‘नेशनल एजुकेशन श्रेडर’ बताया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने […]

Advertisement
rahul gandhi fire on cbse
  • April 25, 2022 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। सीबीएसई द्वारा 21 अप्रैल को जारी कक्षा 10वीं और 12वीं के संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल राहुल गांधी ने इन कक्षाओं के कुछ बदले हुए पाठ्यक्रम पर नाराजगी व्यक्त की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसे ‘नेशनल एजुकेशन श्रेडर’ बताया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने सीबीएसई को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सप्रेसिंग एजुकेशन का नाम दिया.

rahul gandhi tweet

rahul gandhi tweet

ट्वीट की गई तस्वीर का क्या है मतलब 

दरअसल राहुल गांधी ने एक पेपर मशीन की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें लोकतंत्र, विविधता, कृषि पर वैश्वीकरण का प्रभाव, गुटनिरपेक्ष आंदोलन, मुगल दरबार, औद्योगिक क्रांति के साथ-साथ फैज की कविताओं को मशीन में काटे जाने जैसे विषय दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए रोजगार, सांप्रदायिक सौहार्द और संस्थाओं जैसे मुद्दों पर भी हमले को लेकर तंज कसा गया है.

सीबीएसई ने बदला सिलेबस

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने सिलेबस में कई बदलाव किए हैं. मुगल दरबारों का इतिहास, अफ्रीकी-एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्यों का उदय, शीत युद्ध और कृषि क्रांति इतिहास से संबंधित अध्याय राजनीतिक पाठ्यक्रम से हटा दिए गए हैं.

पहले भी राहुल साध चुके हैं निशाना

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को ट्वीट कर बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया था. राहुल ने लिखा कि बीजेपी और आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement