नई दिल्ली. हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती हैं. सीएम वीरभद्र सिंह को आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाईकोर्ट की तरफ से राहत देने के फैसले पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मुख्य न्यायाधीश एच.एल. दत्तू की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा कि सीबीआई की इस दलील पर 26 अक्टूबर को कोर्ट मामले की सुनवाई करेगा.
क्या है मामला?
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया है. कुछ ही दिनों पहले 18 सदस्यों की सीबीआई टीम ने उनके शिमला में स्थित घर में छापेमारी की थी.
आय से अधिक संपत्ति के ममले के अलावा, वीरभद्र इनकम टैक्स में गड़बड़ी के मामले में भी जांच का सामना कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि ईडी भी वीरभद्र और उनके परिवारजनों के खिलाफ जांच कर रहा है.