NCP नेता की अमित शाह को चिट्ठी, लिखा- PM आवास के सामने हनुमान चालीसा और नमाज़ पढ़ने की दी जाए इज़ाज़त

नई दिल्ली; महाराष्ट्र से शुरू हुए हनुमान चालीसा विवाद ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. हालंही में अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हनुमान चालीसा करने का ऐलान किया था. फ़िलहाल कोर्ट ने दोनों […]

Advertisement
NCP नेता की अमित शाह को चिट्ठी, लिखा- PM आवास के सामने हनुमान चालीसा और नमाज़ पढ़ने की दी जाए इज़ाज़त

Girish Chandra

  • April 25, 2022 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली; महाराष्ट्र से शुरू हुए हनुमान चालीसा विवाद ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. हालंही में अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आवास के बाहर हनुमान चालीसा करने का ऐलान किया था. फ़िलहाल कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. दूसरी तरफ नेशनल कांग्रेस पार्टी की महिला नेता ने आज गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास के सामने नमाज, हनुमान चालीसा, दुर्गा चालीसा, नवकार जैसे मंत्रों का पाठ करने की अनुमति मांगी. यह पत्र उत्तर मुंबई राष्ट्रवादी की कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन खान ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समय मांगा है.

 

 

पत्र में लिखी ये बात

नेशनल कांग्रेस पार्टी की फहेमीदा हसन ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए लिखा कि-‘ मैं आपसे निवेदन करती हूं कि मुझे भारत के प्रिय प्रधानमंत्री के निवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र गुरू ग्रंथ और नोविनो पढ़ने की इजाजत दी जाए. इसके साथ ही पत्र में ये भी लिखा कि कृपया करके मुझे समय और दिन के बारे में भी सूचित किया जाए.’

हनुमान चालीसा को लेकर हुई थी गिरफ़्तारी

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद जेल भेज दिया गया था. यह बात उद्धव ठाकरे को पसंद नहीं आई. पहले शिवसैनिकों ने हंगामा किया, धमकी दी, फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर देशद्रोह की धारा लगा दी. कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है और उनकी जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि बालासाहेब के राज्य में हनुमान चालीसा करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement