Advertisement

छत्तीसगढ़: रेलवे ने 23 ट्रेनों को किया रद्द, सीएम बघेल ने जताई आपत्ति

छत्तीसगढ़: भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल को बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन को 24 अप्रैल 2022 से बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. सीएम के […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: रेलवे ने 23 ट्रेनों को किया रद्द, सीएम बघेल ने जताई आपत्ति
  • April 25, 2022 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

छत्तीसगढ़: भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 लोकल ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल को बंद करने का फैसला लिया है. रेलवे के इस फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन को 24 अप्रैल 2022 से बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. सीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस वे लोकल ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह जारी रखने को कहा.

23 लोकल ट्रेनों को बंद करने का फैसला

भारतीय रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 23 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था। इसमें छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों को लगभग एक महीने के लिए रेलवे ने रद्द कर दिया है. रेलवे के इस फैसले से दूसरे राज्यों में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. लोगों की परेशानी को समझते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सीएम के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देश दिया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखे.

सीएम भूपेश बघेल के आदेश पर मुख्यमंत्री के अपर सचिव संतोष साहू ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभी ट्रेनों को यथावत परिचालन करने आग्रह किया है.

मध्यम एवं निम्न वर्ग के यात्री प्रतिदिन करते है यात्रा 

मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री है. ये लोग प्रतिदिन लोकल ट्रेनों से यात्रा करते है और एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं। रेलवे द्वारा 23 ट्रेनों को बंद करना सही नही है क्योंकि इससे छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी. साथ ही उपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा कि ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने से गर्मी की छुट्टियों में शादी विवाह व गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं.उन सभी यात्रियों को ट्रेन रद्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement