Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना वायरस ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ करेंगे मीटिंग

कोरोना वायरस ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ करेंगे मीटिंग

नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित […]

Advertisement
कोरोना वायरस ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, पीएम मोदी 27 अप्रैल को राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ करेंगे मीटिंग
  • April 25, 2022 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देश भर में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है. कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारी भी इस बैठक का हिस्सा होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण भी देश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर एक प्रेजेंटेशन देंगे।

इसके साथ ही इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी देश की जनता को एक और बूस्टर डोज मुफ्त करने के लिए राज्यों से आग्रह भी कर सकते हैं। बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोविड-19 को लेकर राज्यों के मुख़्यमंत्रीओ के साथ बैठक कर रहे हैं वह इससे पहले भी कई बार राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर चुके हैं और हर जरूरी कदम उठाने के लिए उन्हें निर्देश दे चुके हैं।

मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,593 नए मामले सामने आए है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 25 लाख 19 हजार 479 हो गई है। वही एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,873 हो गई है. देश में कोरोना वायरस के चलते मौतों का कुल आकड़ा 5,22,193 हो गया है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement