यूपी।।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल यहां काजी ने निकाह पढ़ने से मना कर दिया. क्योंकि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसने युवक पर रेप का आरोप भी लगाया था. इसलिए बात शरीयत पर आकर रूक गई. क्या है मामला कुछ दिन पहले […]
यूपी।।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के शाहबाद में एक शादी चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल यहां काजी ने निकाह पढ़ने से मना कर दिया. क्योंकि महिला पहले से शादीशुदा थी और उसने युवक पर रेप का आरोप भी लगाया था. इसलिए बात शरीयत पर आकर रूक गई.
कुछ दिन पहले शाहबाद कस्बा के मोहल्ले की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने तत्काल उसकी तहरीर पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बाद में महिला ने आरोपित युवक से शादी करने की जिद की. महिला ने बताया कि उसने अपने पहले पति को तलाक दे दिया है. अब वह युवक के साथ रहेगी. लेकिन युवक के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे.
इस पर समाज के लोगों ने पंचायत का आयोजन कर दोनों पक्षों को समझाया. समझौते में तय हुआ कि महिला और युवक शादी कर सकते हैं. शादी शनिवार शाम चार बजे होनी थी. शादी को देखने के लिए दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए. तैयारियां की गईं, लेकिन बात तब और बिगड़ गई जब कोई निकाह पढ़ने के लिए राजी ना हुआ.
शरीयत के मुताबिक अगर किसी मुस्लिम महिला और उसके पति के बीच तलाक हो जाता है तो महिला को दूसरी शादी करने से पहले इद्दत (किसी महिला के तलाक या उसके पति की मृत्यु के बाद की वह अवधि जिसका पालन करना महिला के लिए अनिवार्य है) की रस्म अदा करनी होती है. इस रस्म के पूरा न होने के कारण कोई भी दोनों का निकाह कराने को तैयार नहीं था.आज देर शाम दोनों पक्षों ने एक वकील के जरिए हलफनामा बनवाकर शादी की औपचारिकताएं पूरी कीं. वहीं शाहबाद कोतवाली प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि उन्हें इस शादी की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच की बात कही बात है.