जहांगीरपुरी हिंसा : कोर्ट ने अंसार समेत 5 अभियुक्तों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

नई दिल्ली, इस साल हनुमान चालीसा पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों और हिंसा को लेकर अब कोर्ट ने फिर सुनवाई की. जहां रोहिणी कोर्ट ने मुख्य आरोपी बताए जा रहे अंसार के साथ-साथ बाकी 5 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. आठ दिन के लिए पुलिस हिरासत में जहांगीरपुरी हिंसा को […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा : कोर्ट ने अंसार समेत 5 अभियुक्तों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Riya Kumari

  • April 23, 2022 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस साल हनुमान चालीसा पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों और हिंसा को लेकर अब कोर्ट ने फिर सुनवाई की. जहां रोहिणी कोर्ट ने मुख्य आरोपी बताए जा रहे अंसार के साथ-साथ बाकी 5 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

आठ दिन के लिए पुलिस हिरासत में

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर अब रोहिणी कोर्ट. ने एक बार फिर मामले के अभियुक्तों अंसार, सोनू, सलीम, दिलशाद और अहीर को 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दूसरी ओर अन्य 4 आरोपियों को भी कुल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. बता दें, शनिवार 23 अप्रैल को करीब 9 अभियुक्तों को कोर्ट के सामने पेश किया गया.

हनुमान जयंती पर हुई हिंसा

बता दें, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन जमकर हिंसा हुई. जहां शोभायात्रा निकालने वालों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर झड़प हुई. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।

शोभायात्रा की नहीं थी जानकारी

जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पुलिस ने हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा की अनुमति नहीं लेने की बात कही है. अब खबर सामने आ रही है कि पुलिस शोभा यात्रा का आयोजन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है.

पुलिस ने कही ये बातें

मामले की जांच कर रही पुलिस को अब जानकारी मिली है कि हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी और न ही ऐसी किसी यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था. अब इस मामले में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement