नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 34वें मैच में बड़ा बवाल हुआ था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 15 रन से हरा दिया था. लेकिन इस मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल एक गेंद को नो बॉल न दिए जाने के कारण […]
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के 34वें मैच में बड़ा बवाल हुआ था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 15 रन से हरा दिया था. लेकिन इस मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल एक गेंद को नो बॉल न दिए जाने के कारण पंत ने अपने खिलाड़ियों को मैदान से वापस बुलाने के संकेत दिए थे. जिसके बाद अब उन्हें कड़ी सजा दी गई है.
नो बॉल विवाद पर ऋषभ पंत ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया था. जिसके बाद मैदान पर बड़ा विवाद छिड़ गया. लेकिन अब पंत को बड़ी सजा दी गई है. पंत की आईपीएल कमेटी ने मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है. वहीं डगआउट से उनका साथ दे रहे शार्दुल ठाकुर पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. ये दोनों खिलाड़ी मैच को डग आउट से रोकने की कोशिश कर रहे थे.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच को जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 223 रनों का लक्ष्य दिया था. दिल्ली की टीम इस मैच में आराम से हारती दिख रही थी और इस टीम को आखिरी ओवर में 36 रन चाहिए थे. यह किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन काम था, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ओबेद मैककॉय की पहली तीन गेंदों में 3 छक्के लगाए.तीसरी गेंद फुल टॉस थी और उसी गेंद पर नो गेंद विवाद हुआ था. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर को ‘नो-बॉल’ टर्म नहीं दिए जाने पर अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाना शुरू कर दिया. इस वजह से मैच कुछ देर के लिए रुक गया. अंत में दिल्ली यह मैच हार गई.
यह भी पढ़ें
जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक