नई दिल्ली। इन दिनों देश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बुलडोजर कार्रवाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कानून में बुलडोजर कल्चर के […]
नई दिल्ली। इन दिनों देश में बुलडोजर कार्रवाई को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में बुलडोजर कार्रवाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि कानून में बुलडोजर कल्चर के लिए कोई जगह नहीं है.
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे कानून-व्यवस्था में बुलडोजर संस्कृति का स्थान कहां से आया. बुलडोजर संस्कृति का कानून में कोई स्थान नहीं है. किसी का घर इस तरह गिराने या किसी की जिंदगी तबाह करने से पहले आप उसे नोटिस देने के लिए अलावा कुछ नहीं कर सकते.
उन्होंने आगे कहा, ‘किसी के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले उससे यह न पूछें कि हम आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करें? ऐसा इसलिए है क्योंकि आपके पास राजनीतिक शक्ति है. आप राजनीतिक ताकत के साथ जो चाहें कर रहे हैं. चुनाव जीतकर आप कितनी भी बड़ी संख्या में आए हों, हमारे संविधान ने यह अधिकार नहीं दिया है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल आज जहांगीरपुरी का दौरा करेगा. एसपी का प्रतिनिधिमंडल बुलडोजर के संचालन की जगह की रिपोर्ट तैयार कर अपने केंद्रीय व राज्य नेतृत्व को सौंपेगा. टीएमसी ने एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाई है, जो हिंसा प्रभावित इलाके और बुलडोजर के संचालन की जगह पर अपने नेतृत्व की रिपोर्ट देगी. सपा के प्रतिनिधिमंडल में शफीकुर रहमान बर्क, सांसद एसटी हसन, सांसद विशंभर प्रसाद निषाद, सांसद रवि प्रकाश, पूर्व सांसद जावेद अली खान शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक