Advertisement

बच्चों के लिए Corbevax वैक्सीन का रास्ता साफ, पैनल ने की मंजूरी की सिफारिश

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. दरअसल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेट के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बीवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल करने की सिफारिश की है. […]

Advertisement
बच्चों के लिए Corbevax वैक्सीन का रास्ता साफ, पैनल ने की मंजूरी की सिफारिश
  • April 21, 2022 9:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक राहत भरी खबर आ रही है. दरअसल, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) के ड्रग रेगुलेट के विशेषज्ञ पैनल ने 5 से 12 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बीवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल करने की सिफारिश की है.

खबरों के मुताबिक, देश के औषधि नियामक DCGI की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की सिफारिश की है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अंतिम मंजूरी देने से पहले अब डीसीजीआई की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है, जैसे ही डीसीजीआ वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देती है वैसे ही इसका इस्तेमाल 5 से 12 साल के आयु वर्ग के बच्चों पर किया जाने लगेगा.

दिल्ली में मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज

एक बार फिर से देश भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. इस कड़ी में, अगर सबसे ज्यादा कहीं कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो वो है दिल्ली. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में फुल स्पीड से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में, राजधानी में अब कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज शुरू हो चुकी है, राहत की बात ये है कि राजधानी में कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज सभी को मुफ्त में लगाई जाएगी.

गौतमबुद्धनगर में बढ़े कोरोना मामले

देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने लगा है. उत्तर प्रदेश में जहाँ पिछले 24 घंटों में कोरोना के 206 नए मामले दर्ज किए गए हैं, तो वहीं अकेले गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 100 से भी ज्यादा मामले सामने आए. यूपी में सबसे ज्यादा मामले अगर कहीं आ रहे हैं, तो वो गौतमबुद्धनगर में भी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 103 मामले सामने आए हैं. वहीं, गाजियाबाद में 52, लखनऊ में 16 और प्रयागराज में कोरोना के सात मामले सामने आए.

 

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement