बॉलीवुड : ‘बेटी रात भर भूखी सोयी, सुबह खाना मिला’- सिंगर अंकित तिवारी ने सुनाई आपबीती

नई दिल्ली, कहा जाता है कि अक्सर सेलेब्रिटी और स्टार्स की लाइफ ज़्यादा आसान होती है. लेकिन इन दिनों सिंगर अंकित तिवारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर आप भी ये ख्याल अपने मन से निकाल देंगे जहां वह दिल्ली के एक होटल पर बदसलूकी का इलज़ाम लगाते नज़र आ रहे […]

Advertisement
बॉलीवुड : ‘बेटी रात भर भूखी सोयी, सुबह खाना मिला’- सिंगर अंकित तिवारी ने सुनाई आपबीती

Riya Kumari

  • April 21, 2022 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कहा जाता है कि अक्सर सेलेब्रिटी और स्टार्स की लाइफ ज़्यादा आसान होती है. लेकिन इन दिनों सिंगर अंकित तिवारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर आप भी ये ख्याल अपने मन से निकाल देंगे जहां वह दिल्ली के एक होटल पर बदसलूकी का इलज़ाम लगाते नज़र आ रहे हैं.

क्या है मामला?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर अंकित तिवारी को भी देखा जा सकता है. जो दिल्ली के रॉयल प्लाज़ा होटल पर बदसलूकी और बेकद्री का आरोप लगा रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कैसे होटल स्टाफ ने उनके साथ गलत व्यवहार किया जिसकी वजह से होटल में रुके लोगों को खाना तक नहीं दिया गया.

 

वीडियो में एक व्यक्ति जो वीडियो बना रहा है नाराज़ होकर खड़े कई लोगों के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. जहां उसने शिकायत कि कैसे होटल में रात 8 बजे के बाद से किसी का भी फ़ोन उठाया नहीं जा रहा. साथ ही किसी को भी खाना और पानी नहीं दिया जा रहा है. पांच सितारा होटल में लोगों के बच्चे भूखे सो रहे हैं. जिसमें से एक सिंगर अंकित तिवारी का भी परिवार है जिसपर अंकित ने भी बात की और स्थिति की पुष्टि की.

मेरी बेटी रोते हुए भूखी ही सो गयी – अंकित

कैमरा जब अंकित की ओर मुड़ता है तो अंकित तिवारी को कहते हुए देखा जा सकता है कि स्थिति क्या है. जिसमें वह बताते हैं कि मुझे इस होटल में चेक-इन किये हुए कुल 45 मिनट हो गए. जिसके बाद मैंने अपने परिवार के लिए खाना भी ऑर्डर किया लेकिन अबतक 3 घंटों. के बाद भी मेरा आर्डर मेरे रूम तक नहीं पहुंचा. रूम सर्विस से किसी के कॉल न लेने के बाद जब मैं नीचे पहुंचा तो मेरे साथ बद्द्तमीज़ी की गयी. उन्होंने आगे बताया कि उनके साथ ऊँगली दिखाकर बात की गयी और यहां तक कि सिक्योरिटी को भी बुला लिया गया.

सुबह दिया गया खाना

उन्होंने आगे बताया कि कैसे होटल में बाहर से खाना लाना भी अलाऊड नहीं है. बावजूद इसके होटल में किस तरह की सर्विस दी जा रही है. अंकित आगे बताते हैं कि पूरी रात खाना न देने के बाद उनके परिवार को सुबह 4 बजे खाना सर्वे किया गया.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement