Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं- CM योगी

नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं- CM योगी

लखनऊ: लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि पहले से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर माइक चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए। वहीं बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे। सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक […]

Advertisement
Yogi Adityanath
  • April 21, 2022 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ: लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। सीएम योगी ने कहा कि पहले से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर माइक चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए। वहीं बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे।

सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक यूपी में अब नए स्थान पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है. सीएम योगी ने कहा कि पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे है, वहा माइक का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि आवाज परिसर से बाहर ना जाए।

लोगों को ना हो कोई असुविधा

मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने कहा कि लाउड स्पीकर की आवाज से आम लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर नई माइक लगाने की अनुमति ना दें। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ईद के त्यौहार और अक्षय तृतीया के एक ही दिन पढ़ने और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों को देखते हुए निर्देश दिया है कि सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी की 4 मई तक की छुट्टी रद्द की जाए. सीएम योगी ने कहा कि थानाध्यक्ष और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी और मण्डलायुक्त तक सभी प्रशासनिक पुलिस अधिकारी को आगामी 4 मई तक अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त होगा।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement