Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जहांगीरपुरी: बुलडोजर अभियान से प्रभावित परिवारों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

जहांगीरपुरी: बुलडोजर अभियान से प्रभावित परिवारों से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

जहांगीरपुरी: नई दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई से प्रभावित परिवारों से आज कांग्रेस के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अजय माकन, शायर इमरान प्रतापगढ़ी सहित कई नेता शामिल है। लोगों का हुआ सरकारी उत्पीड़न- इमरान प्रतापगढ़ी […]

Advertisement
जहांगीरपुरी-कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल
  • April 21, 2022 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी:

नई दिल्ली।  उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुधवार को जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई से प्रभावित परिवारों से आज कांग्रेस के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अजय माकन, शायर इमरान प्रतापगढ़ी सहित कई नेता शामिल है।

लोगों का हुआ सरकारी उत्पीड़न- इमरान प्रतापगढ़ी

अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रभावित परिवार से मिलने के बाद कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बुधवार को जहांगीरपुरी के लोगों का सरकारी उत्पीपड़न हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि गरीब लोगों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है।

सोनिया गांधी को सौपेंगे रिपोर्ट

कार्रवाई से प्रभावित परिवारों से मिलने के बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज पीड़ितों से मिलने के बाद लौट कर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौपेंगे. उसके बाद पार्टी आगे की कार्रवाई करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई दो हफ्तों तक रोक

दिल्ली के जहांगीरपुरी से अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने दो हफ्तों के लिए अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दी है. यानी कि अब बुलडोजर 2 हफ्ते तक शांत रहेगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने तक किसी भी तरह से अतिक्रमण को अभी नहीं हटाया जाएगा।

कल चला था अतिक्रमण विरोधी अभियान

बता दें कि बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था. जिसमें अवैध कब्जों वाली कई दुकानों और घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया था. नगर निगम ने इस कार्रवाई पर कहा था कि सड़कों पर आवागमन को सही करने के लिए अतिक्रमण विरोध अभियान चला रही है. इस दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल और दंगा रोधी सैन्य टुकड़िया तैनात थी।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement