राजनीति : कविता कृष्णन ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा

नई दिल्ली, सीपीआई (एम-एल) की नेता कविता कृष्णन अब बांग्लादेश और रोहिंग्या के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाती नज़र आ रही हैं. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया है कि वो भी बीजेपी की तरह बांग्लादेशी और रोहिंग्या को केवल वोट के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा ने मंगलवार को उठाया […]

Advertisement
राजनीति : कविता कृष्णन ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा

Riya Kumari

  • April 20, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, सीपीआई (एम-एल) की नेता कविता कृष्णन अब बांग्लादेश और रोहिंग्या के मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाती नज़र आ रही हैं. उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया है कि वो भी बीजेपी की तरह बांग्लादेशी और रोहिंग्या को केवल वोट के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

भाजपा ने मंगलवार को उठाया था मुद्दा

मालूम हो बीते शनिवार दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बीच भाजपा ने मंगलवार को बांग्लादेशियों और रोहिंग्या का मुद्दा उठाया था और आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था. दूसरी ओर अब दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार पर आरोप लगाया है कि वह इस जहांगीरपुरी मामले में उनकी सरकार के साथ जांच में सहयोग नहीं कर रही है.

राधव चड्ढा का भाजपा पर निशाना

आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी मामले में भाजपा को लेकर कई आरोप लगाए थे और बताया था कि पिछले आठ सालों में भारतीय जनता पार्टी ने जगह-जगह पूरे देश में सबसे ज़्यादा तादाद में बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बसाया है. आगे उन्होंने दिल्ली की घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बांग्लादेशियों और रोहिंग्यों को इसलिए बसाया गया है ताकि भाजपा उनका इस्तेमाल करके दंगे करवा सके.

नहीं थमा आरोप-प्रत्यारोप का दौर

भाजपा पर निशाना साधने वाले राघव चड्ढा के बयान के बाद कविता कृष्णन ने ट्वीट कर लिखा है- आम आदमी पार्टी भाजपा पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली और पूरे भारत में बसाने का आरोप लगा रही है. बीजेपी की तरह आम आदमी पार्टी भी बंगाली भाषी मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाने के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या का इस्तेमाल कर रही है.

क्या बोलीं कविता?

कविता कृष्णन ने कहा- दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने साल 2013-2014 में ही अपने लक्ष्यों और उपलब्धियों की सूची में अवैध प्रवासियों की पहचान और बांग्लादेशियों आदि को रखा था. हममें से कुछ लोगों ने इस पर ध्यान दिया और इस मुद्दे को उठाया.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement