नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुठभेड़ के बाद हथियार के सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि इसने हिंसा वाले दिन भी लोगों को हथियार सप्लाई किए थे। जानकारी के मुताबिक आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी बृजेन्द्र यादव ने […]
नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुठभेड़ के बाद हथियार के सप्लायर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को शक है कि इसने हिंसा वाले दिन भी लोगों को हथियार सप्लाई किए थे। जानकारी के मुताबिक आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी बृजेन्द्र यादव ने बताया कि हथियारों की सप्लाई करने वाले इस शख्स के ऊपर पीछे करीब 60 से ज्यादा केस दर्ज किए गए ।
#WATCH | Anti-encroachment drive still underway at Jahangirpuri by North Delhi Municipal Corporation despite Supreme Court order to maintain status-quo pic.twitter.com/cAG4FhdpMT
— ANI (@ANI) April 20, 2022
दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा से जुड़े पांच आरोपियों पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया है. दूसरी ओर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हिंसा के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ से तार जुड़े होने का आरोप लगा रही है. बता दें शानिवार को हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद 2 पक्षो में भयंकर झड़प हो गई, जिसमें आठ पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गया था. दिल्ली पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि कड़े कानून के तहत जिनपर मामला दर्ज किया गया है उनमें हिंसा का कथित ‘‘मुख्य साजिशकर्ता’’ अंसार और सोनू शामिल हैं, जिसे शनिवार को हिंसा के दौरान एक वीडियो में गोलीबारी करते हुए देखा गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा सलीम, दिलशाद और अहिर के खिलाफ भी एनएसए लगाया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले के एक आरोपी को पिस्तौल उपलब्ध कराने के आरोप में गुल्ली नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि गुल्ली के अलावा दिलशाद को भी गिरफ्तार किया गया और ये दोनों जहांगीरपुरी के निवासी हैं.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा पर हुए पथराव और हिंसा के बाद अब तक इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी भी वीडियो के जरिए ट्रेसिंग जारी है और लोगों की धरपकड़ के लिए 10 से ज़्यादा टीम एक्टिव है।.