Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- नफरत के बुलडोजर बंद करो

जहांगीरपुरी हिंसा: नई दिल्ली।  जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण को खिलाफ बुलडोजर अभियान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि ये नफरत को बुलडोजर चलाना बंद करो। नफरत के बुलडोजर बंद और बिजली संयंत्र चालू करो कांग्रेस नेता […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले- नफरत के बुलडोजर बंद करो
  • April 20, 2022 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जहांगीरपुरी हिंसा:

नई दिल्ली।  जहांगीरपुरी इलाके में अवैध अतिक्रमण को खिलाफ बुलडोजर अभियान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. राहुल ने अपने ट्वीटर हैंडल से लिखा कि ये नफरत को बुलडोजर चलाना बंद करो।

नफरत के बुलडोजर बंद और बिजली संयंत्र चालू करो

कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मोदी जी, महंगाई का दौर चल रहा है. इस दौरान बिजली कटौती से छोटे उद्योग धराशायी हो जाएंगे. जिससे भविष्य में नौकरियों का और नुकसान होगा. इसीलिए नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो।

अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान

जहांगीरपुरी में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब भी माहौल तनापूर्ण है. हिंसा प्रभावित पूरे इलाके में पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है. इसी बीच अवैध निर्माण के खिलाफ उत्तर एमसीडी ने अभियान छेड़ दिया है. ये अभियान 20 और 21 अप्रैल को चलेगा।

पूरे इलाके में पुलिस का पहरा

बता दें कि हिंसा के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. किसी भी उपद्रव और अनहोनी से बचने के लिए हिंसा प्रभावित पूरे क्षेत्र में पैरमिलिट्री और पुलिस को छतो पर तैनात कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती है. पत्थरबाजी के घटना से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में फ्लेग मार्च भी किया है।

ऐसे शुरू हुआ था उपद्रव

गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement