Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद कपूर बच्चो के संग मस्ती करते दिखे, मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीरें

शाहिद कपूर बच्चो के संग मस्ती करते दिखे, मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीरें

शाहिद कपूर नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार वाइफ मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर और अपने बच्चों (मीशा व जैन) के साथ दो तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं, जिसमें माता-पिता का बच्चों के साथ दिखा सबसे खास बॉन्ड आपका दिल जीत लेगा। बच्चों के साथ बिताया कीमती समय बॉलीवुड बी-टाउन के कपल शाहिद कपूर […]

Advertisement
शाहिद कपूर बच्चो के संग मस्ती करते दिखे, मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीरें
  • April 19, 2022 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

शाहिद कपूर

नई दिल्ली : बॉलीवुड स्टार वाइफ मीरा राजपूत ने पति शाहिद कपूर और अपने बच्चों (मीशा व जैन) के साथ दो तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं, जिसमें माता-पिता का बच्चों के साथ दिखा सबसे खास बॉन्ड आपका दिल जीत लेगा।

बच्चों के साथ बिताया कीमती समय

बॉलीवुड बी-टाउन के कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर न केवल एक परफेक्ट मैरिड कपल का उदाहरण पेश करते हैं, बल्कि वे बतौर माता-पिता भी लोगों को बहुत ज्यादा प्रेरित करते हैं। हाल ही में, एक बार फिर से दोनों ने साबित किया है कि, ये अपने बिजी लाइफ में भी बच्चों के लिए कीमती समय निकाल लेता है।

बच्चो को कैमरे से रखते है दूर

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फैशन इंफ्लुएंसर हैं। कपल की शादी 2015 में हुई थी। अभी उनके दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी का नाम मीशा कपूर और छोटे बेटे का नाम जैन कपूर है। कपल अपने बच्चों को कैमरे से काफी दूर रखते हैं, लेकिन अपने बच्चों के साथ प्यार भरी झलकियां अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं।

लाडले बेटे को कैप पहनाते दिखी

स्टार वाइफ मीरा राजपूत बच्चों के संग शाहिद कपूर के शूटिंग प्लेस पर पहुंचीं, जहां पिता शाहिद ने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताया । वहीँ मीरा राजपूत ने तस्वीरों एक झलक अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। पहले फोटो में मीरा राजपूत बेटे जैन को कैप पहनाते दिख रही हैं, जबकि लाडले बेटे बॉल को पकड़ते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में मीरा ने लिखा, “जब पापा शूटिंग कर रहे थे।”

शहीद बेटी के साथ खेलते दिखे

मीरा राजपूत द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर बेहद खास है, क्योंकि लविंग केयरिंग डैडी अपनी गुड़िया के साथ खेलते नजर आ रहे थे। फोटो में शाहिद को बेटी मीशा के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में दोनों ही बेहद क्यूट दिख रहे है।

शाहिद ने बताया मीशा के साथ अपना रिश्ता

एक्टर शाहिद कपूर ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में बेटी मीशा संग अपने प्यारे बंधन के बारे में बात की थी। जब उनसे पूछा गया था, क्या उन्हें लगता है कि उनकी फैमिली उन्हें घर से बाहर निकाल देगी? इस पर एक्टर ने बताया था कि, जब बेटी मीशा घर पर नहीं होती है,

तब उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है। शाहिद ने यह भी कहा था, “मुझे लगता नहीं है, बल्कि ऐसा सच में होता है। अगर आपकी दो बेटियां होती हैं, तो वे आपकी पूरी तरह से रक्षा करती हैं, लेकिन मेरे पास तो सिर्फ एक ही बेटी है और वह भी अब स्कूल जाना शुरू कर दी है। जब वह घर पर नहीं होती तब मेरे साथ बुरा व्यवहार होता है।

बच्चों के साथ कोई मौका नहीं छोड़ते

आपको बता दे कि, शाहिद और मीरा अपने बच्चों के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। जब भी समय मिलता है तो वह दोनों अपने बच्चों के साथ क़्वालिटी समय बिताते है।

यह भी पढ़ें :

एक्ट्रेस सोनम कपूर शुरूआती दिनों में छिपाई थी प्रेग्नन्सी की सच्चाई, बताई वजह

पिता ने चार साल के बेटे को मार डाला : Child Murder in firozabad

 

Advertisement