Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा में गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, 5 आरोपियों पर लगाया NSA

नई दिल्ली, हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने हिंसा में शामिल 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगा दिया है. इन 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाने वाली है. खबरें हैं कि हिंसा […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा में गृह मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, 5 आरोपियों पर लगाया NSA
  • April 19, 2022 8:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लिया है. गृह मंत्रालय ने हिंसा में शामिल 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगा दिया है. इन 5 आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाने वाली है. खबरें हैं कि हिंसा के मुख्य आरोपी सोनू शेख, अंसार और असलम पर एनएसए लगाया जा सकता है.

एक तरफ गृह मंत्रालय ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले में कठोर एक्शन लिया है तो वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की धर पकड़ में लग गई है.

आरोपी सोनू ने कबूला जुर्म

दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के मामले में आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया था. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया कि उसने घटना के दौरान कुशाल चौक के पास अपनी पिस्तौल से फायरिंग की थी. सोनू को गिरफ्तारी के बाद जहांगीरपुरी थाने लाया गया था. जहांगीरपुरी हिंसा मामले में सोनू उर्फ इमाम उर्फ़ यूनुस के पास से एक आधुनिक पिस्तौल बरामद हुई है. धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

भाजपा लफंगों के साथ है- आतिशी

एक तरफ मुख्य आरोपी सोनू को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी विधायक ने जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. आप विधायक आतिशी ने कहा कि “भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हमला करने वाले लफंगों को सम्मानित किया, इससे देश भर में भाजपा ये संदेश दे रही है कि वो लफंगों के साथ हैं. जहांगीरपुरी की घटना की भी जांच होगी तो पता चलेगा कि दंगे करने वाले भाजपा के ही लोग थे और ये दंगे भाजपा ने ही करवाए हैं.”

 

जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपी सोनू ने कबूला जुर्म, कहा- मैंने की थी फायरिंग, 72 घंटे बाद ये है हालात

Advertisement