Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एजुकेशन सांग : लॉन्च हुआ शिक्षा पर गाना, मनीष सिसोदिया बोले- बच्चों को जीना सिखाएं

एजुकेशन सांग : लॉन्च हुआ शिक्षा पर गाना, मनीष सिसोदिया बोले- बच्चों को जीना सिखाएं

नई दिल्ली, दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली की आप सरकार को काफी सक्रीय देखा जाता रहा है. जहाँ अब दिल्ली में एजुकेशन सांग को भी सुना जा सकेगा. जी हाँ! दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लिए एजुकेशन सांग लांच किया है. बता दें, इससे पहले किसी भी सरकार ने […]

Advertisement
एजुकेशन सांग : लॉन्च हुआ शिक्षा पर गाना, मनीष सिसोदिया बोले- बच्चों को जीना सिखाएं
  • April 19, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली की आप सरकार को काफी सक्रीय देखा जाता रहा है. जहाँ अब दिल्ली में एजुकेशन सांग को भी सुना जा सकेगा. जी हाँ! दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के लिए एजुकेशन सांग लांच किया है. बता दें, इससे पहले किसी भी सरकार ने अपना शिक्षा पर गीत लांच नहीं किया है.

लांच हुआ एजुकेशन सांग

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शिक्षा के लिए एक गाना लांच किया है. ये दिल्ली के लिए एजुकेशन सांग होगा. इससे पहले दुनिया में कभी भी शिक्षा सांग नहीं बनाया गया है. जहां शिक्षा मंत्री ने बताया की आलोक श्रीवास्तव ने इस गाने को अपने बोल दिए हैं. गाने की लांच के बाद शिक्षा मंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दी और बताया की शायद ही दुनिया में कोई और देश होगा जो नहीं चाहता होगा कि उसका भी कोई सांग हो. बता दे, शान और स्नेहा शंकर ने ये गाना गाया है. इस गाने में 68 पन्नों की शिक्षा नीति को बताने की कोशिश की गयी है.

दिल्ली के स्कूलों को बेहतर बनाया

मीडिया से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीते 5-7 सालों में जर्नी में दिल्ली के स्कूलों को कैसे उनकी सरकार में बेहतर बनाया गया है. गाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसमें हमारा इरादा क्या है, हमारा इरादा फाइव स्टार बिल्डिंग या सुविधाएं देने का या अच्छे नतीजे देने का नहीं है. हमारा इरादा कहीं ऊपर है. यही इस गीत में बताया गया है. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, इस गीत को हम सरकारी कार्यक्रम में पेश किए गए गीत के रुप में नहीं लेंगे. उन्होंने आए अनुरोध किया कि इस गीत को हर रोज छात्र और टीचर्स को सुनना है, जिससे हम अपने इरादे तक पहुँच पाएं, जो पढ़ें लिखे लोग खड़े करना है.

गाने को रटवाएं नहीं

मनीष सिसोदिया ने इस गीत को लेकर सभी शिक्षकों और अभिभावकों को भी सन्देश दिया और बताया, शिक्षक इस गाने को दो नंबर देने के लिए रटवाए नहीं. इस गाने से छात्रों को जीना सिखाएं. हम चाहते हैं कि आप बच्चों को इतनी छूट दे कि वो भी बोल सके अगर शिक्षा मंत्री से लेकर अध्यापक तक अगर कुछ ग़लत करता है या बोलता है तो उसपर सवाल उठा सके.

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Advertisement