नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द कार, एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ने वाली है. दिल्ली परिवहन विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. बताया जा रहा है कि विशेष श्रेणी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा […]
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द कार, एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ने वाली है. दिल्ली परिवहन विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.
बताया जा रहा है कि विशेष श्रेणी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है, जिसके बाद अब दिल्ली में रोड टैक्स बढ़ने वाला है. वर्तमान में, दिल्ली में निजी वाहनों पर रोड टैक्स ईंधन पर 12.5 प्रतिशत तक है.
बता दें दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अपने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शुल्क से लगभग 2,000 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत रोड टैक्स बढ़ाने का फैसला किया गया है.
एक ओर, जहाँ राजधानी में रोड टैक्स बढ़ाया जा रहा है. वहीं, दूसरी और, पेट्रोल-डीज़ल, सीएनजी-पीएनजी की बढ़ती कीमतों पर सब्सिडी और किराया दरों में संशोधन की मांग को लेकर ऑटो चालक, टैक्सी चालक व अन्य वाहन चालक हड़ताल पर हैं. हालांकि सोमवार को हड़ताल का हिस्सा रहे ऑटो-रिक्शा और पीली-काली टैक्सी यूनियन ने दिल्लीवासियों को राहत देते हुए अपना आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया था, लेकिन मंगलवार को भी राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में ये हड़ताल जारी है.
टैक्सी चालक, ऑटो चालकों द्वारा की जा रही इस हड़ताल पर ऐप-बेस्ड कैब एग्रीगेटर्स से जुड़े चालकों का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वोदय ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष रवि राठौर ने कहा कि हड़ताल जारी रखने या स्थगित करने पर फैसला शाम को लिया जाएगा. ऐप-बेस्ड कैब, ऑटो और टैक्सी क्योंकि सड़कों से दूर रहीं ऐसे में लोगों को सड़क पर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
जहांगीरपुरी हिंसा: आरोपी सोनू ने कबूला जुर्म, कहा- मैंने की थी फायरिंग, 72 घंटे बाद ये है हालात