Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेल मंत्री का ऐलान- इस दिन से अब खुजराहो और दिल्ली के बीच चलेगी बंदे भारत

रेल मंत्री का ऐलान- इस दिन से अब खुजराहो और दिल्ली के बीच चलेगी बंदे भारत

नई दिल्ली। अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं पर लगातार काम किया जा रहा है. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की बात कही. खजुराहो पहुंचे […]

Advertisement
vande bharat
  • April 19, 2022 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं पर लगातार काम किया जा रहा है. अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की बात कही. खजुराहो पहुंचे रेल मंत्री ने बताया कि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वाइंट स्वीकृत किए गए हैं.

टिकट लेने में नहीं होगी दिक्कत

इस दौरान रेल मंत्री ने बताया कि अब यात्रियों को ट्रेन की टिकट लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अब देशभर के 45,000 डाकघरों से भी रेल टिकट लिए जा सकेंगे. रेल मंत्री ने कहा कि जल्द ही महत्वपूर्ण स्थानों पर ओवरब्रिज और अंडरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने रामायण एक्सप्रेस जैसी भारत गौरव ट्रेनों के संचालन की भी जानकारी दी.

अगस्त तक हो जाएगा विद्युतीकरण

रेल मंत्री ने कहा कि इसके लिए अगस्त तक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा. तब तक वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगेगी. गौरतलब है कि वंदे भारत एक आरामदायक फुल एसी चेयर कार ट्रेन है. इसकी विशेष विशेषताओं में यूरोपीय शैली की सीटें, कार्यकारी वर्ग में घूमने वाली सीटें, विसरित एलईडी लाइट, रीडिंग लाइट, स्वचालित निकास-प्रवेश द्वार, मिनी पेंट्री और कई अन्य शामिल हैं.

विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा खजुराहो

खजुराहो पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी खजुराहो स्टेशन के पुनर्विकास की बात कही. उन्होंने कहा कि इस स्टेशन को विश्व स्तर के रूप में विकसित किया जाएगा. एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना का भी विस्तार किया जा रहा है. इसके पीछे स्टेशनों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग की जा सकती है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement