Advertisement

कोरोना के केसों में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 1247 नए मामले, केवल एक की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,247 मामले सामने आए हैं. जबकि सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी ताजा जानकारी दी है. 928 लोग हुए डिस्चार्ज मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 […]

Advertisement
कोरोना के केसों में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में 1247 नए मामले, केवल एक की मौत
  • April 19, 2022 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,247 मामले सामने आए हैं. जबकि सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी ताजा जानकारी दी है.

928 लोग हुए डिस्चार्ज

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 928 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. देश में सक्रिय कोरोना मरीज अब बढ़कर 11,860 हो गए हैं. यह कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है.

एक दिन पहले 90 फीसदी ज्यादा केस मिले

बता दें कि एक दिन पहले देश में कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी.18 अप्रैल को कोरोना के 2,183 नए मामले सामने आए, जबकि 17 अप्रैल को कुल 1,150 मामले दर्ज किए गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि भारत में कल 4,01,909 सैंपल टेस्ट किए गए, कुल 83,25,06,755 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

केंद्र ने केरल सरकार को दिया निर्देश

सोमवार को कोरोना के मामले बढ़ने की वजह केरल सरकार की देरी को माना जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र ने केरल सरकार से रोजाना कोरोना से जुड़े ताजा आंकड़े उपलब्ध कराने को कहा है. राज्य सरकार द्वारा आंकड़े उपलब्ध कराए जाने के पांच दिन बाद महामारी की स्थिति जैसे मामले, मृत्यु और संक्रमण दर को दर्शाने वाले सभी संकेतकों में अचानक उछाल आया है.

तनाव में अभिभावक, ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग

वहीं दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर अभिभावकों ने चिंता जताई है. कोरोना के मामले बढ़ते ही अभिभावक अब स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि नोएडा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले मिले हैं. इनमें 19 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब कोरोना के एक्टिव केस 332 हो गए हैं. इनमें से 10 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

देखें आंकड़े

कोरोना के कुल मामले – 4,30,45,527
कुल रिकवरी – 4,25,11,701
कुल मौतें – 5,21,966
कुल टीकाकरण: 1,86,72,15,865

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement