गांधीनगर, पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं गुजरात के वडोदरा में भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस झड़प में 3 और लोग घायल हो चुके हैं साथ ही कुल 22 गिरफ्तारियां हो की जा चुकी हैं. सड़क दुर्घटना से भड़की हिंसा […]
गांधीनगर, पूरे देश में सांप्रदायिक हिंसाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं गुजरात के वडोदरा में भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस झड़प में 3 और लोग घायल हो चुके हैं साथ ही कुल 22 गिरफ्तारियां हो की जा चुकी हैं.
गुजरात के वडोदरा का जहां पुराने शहर इलाके में रविवार रात रावपुरा रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद अब सांप्रदायिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. जानकारी के मुताबिक पूरा मामला एक सड़क दुर्घंट्ना के साथ शुरू हुआ और दोनों तरफ वाहन मालिकों के बीच झड़प हुई. जहां कुछ ही समय में स्थिति पूरी तरह से बिगड़ गयी और एक पक्ष द्वारा गाड़ी पर पथराव किया जाने लगा. इसी बीच धार्मिक स्थलों पर भी हमला किया गया और साईं बाबा की एक मूर्ति को भी तोड़ दिया गया.
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस आयुक्त शमशेर सिंह ने बताया की अब स्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. जहाँ दोनों गुटों के बीच आपस में एक सड़क दुर्घटना के बाद से ही झड़प शुरू हुई. आपस में विवाद बढ़ गया और दोनों गुट आपस में भीड़ गए. लेकिन अब स्थितियों पर नियंत्रण पा लिया गया है. और साथ में घायलों को भी मामूली चोट आयी है जिनका इलाज़ नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है जहां अब तक कुल 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता दें, गुजरात में ये सांप्रदायिक झड़प हनुमान जयंती के सिर्फ एक दिन बाद आयी है. इस साल देश के लिए हनुमान जन्मोत्सव सामान्य जैसा नहीं रहा. जहाँ देश में कई जगहों पर साम्प्रदायिक झड़पें हुई थी. इसका सबसे ज़्यादा प्रभाव राजधानी दिल्ली में देखने को मिला जहाँ जहांगीरपुरी में एक शोभायात्रा के दौरान एक गुट के कुछ बदमाशों ने तलवारें लहराई, पथराव किये और पिस्तौल भी तानी. मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच के हाथों में सौप दी गयी है. जहाँ अब तक मामले में कुल 21 लोगों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. तथा घटना से प्राप्त वीडियो फुटेज की मदद से कुल 100 उपद्रवियों की पहचान भी हो गयी है.
यह भी पढ़ें: