Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणबीर आलिया की शादी में कुछ इस तरह शामिल हुए ऋषि कपूर

रणबीर आलिया की शादी में कुछ इस तरह शामिल हुए ऋषि कपूर

मुंबई, रणबीर और आलिया भट्ट पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से पति पत्नी बन चुके हैं. अब जब से दुल्हन बन आलिया भट्ट उनके घर आ चुकी हैं, तब से सास नीतू कपूर की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है. खुशी का अंदाजा उनके चेहरे की चमक देख […]

Advertisement
Rishi kapoor in alia ranbir wedding
  • April 18, 2022 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, रणबीर और आलिया भट्ट पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से पति पत्नी बन चुके हैं. अब जब से दुल्हन बन आलिया भट्ट उनके घर आ चुकी हैं, तब से सास नीतू कपूर की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है. खुशी का अंदाजा उनके चेहरे की चमक देख कर ही लगाया जा सकता है, इसी बीच सोशल मीडिया पर कपूर परिवार की कई तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

फैंस ने किया ये कारनामा

शादी के बाद से कपूर खानदान की कई तस्वीरें सोश मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. ऐसे में फैंस ने तस्वीरों में ऋषि कपूर को शामिल करने की एक तरकीब निकाली और ये तरकीब काफी हद तक कारगर भी साबित हुई है. हाल ही में, इंस्टाग्राम स्टोरी पर नीतू सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में महेश भट्ट, सोनी राजदान, रिद्धिमा साहनी कपूर, शाहीन भट्ट और नीतू कपूर नवविवाहित जोड़े के संग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. अब फैंस ने ऋषि कपूर की एक तस्वीर को फोटोशॉप कर उसमें एड कर दिया है, यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.

वायरल हो रही कंगना

सोशल मीडिया पर कंगना और आलिया की एक जैसे साड़ी में तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है जो साड़ी कंगना ने पहनी है वैसी ही साड़ी आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी पर पहनी थी. लेकिन आखिर ऐसा हुआ कैसे? जब पूरी दुनिया की नज़र उस दुल्हन पर हो और वह कुछ ऐसा पहने जिसे पहले से ही किसी अभिनेत्री ने पहना हो तो इसे गलती कहें या सादगी?

क्या है तस्वीर का सच

ये तस्वीरें साल 2020 की हैं. जब अभिनेत्री कंगना रनौत ने उसी साड़ी को पहना था, जिसमें हमने आलिया को दुल्हन बने देखा. इस साड़ी को उन्होंने अपने भाई की शादी के रिसेप्शन पर पहना था. जिसमें वह भी आलिया की तरह ही खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने इस साड़ी के साथ हिमाचल की पारम्परिक टोपी और शॉल भी पहनी थी. अब यूज़र्स दोनों साड़ियों की तुलना कर रहे हैं. क्योंकि ये दोनों साड़ियां लगभग एक जैसी ही हैं. लेकिन आश्चर्य की बात तो. ये हैं की दोनों साड़ियों को अलग-अलग डिज़ाइनरों ने डिज़ाइन किया है.

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

 

Advertisement