Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इराक में घुसी तुर्की सेना

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इराक में घुसी तुर्की सेना

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच तुर्की ने इराक में सैन्य अभियान और तेज कर दिया गया है, तुर्की ने उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान में ताबड़तोड़ सैन्य हमले करने शुरू कर दिए हैं. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने खुद इस खबर की पुष्टि की है. तुर्की के रक्षा मंत्री ने बताया […]

Advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इराक में घुसी तुर्की सेना
  • April 18, 2022 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच तुर्की ने इराक में सैन्य अभियान और तेज कर दिया गया है, तुर्की ने उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान में ताबड़तोड़ सैन्य हमले करने शुरू कर दिए हैं. तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने खुद इस खबर की पुष्टि की है.

तुर्की के रक्षा मंत्री ने बताया कि तुर्की के लड़ाकू विमानों, हेलिकॉप्टरों और ड्रोन्स ने कुर्दिश लड़ाकों को निशाना बनाते हुए उनके कैंप, टनल, शेल्टर और हथियार रखने की जगहों पर ताबड़तोड़ सैन्य हमले किए. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि, तुर्की की ओर से कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से संबंधित टारगेट पर हमले किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले तुर्की की सेना के कमांडो भी इराक की सीमा में दाखिल हुए थे.

हमने सफलतापूर्वक हमला किया- तुर्की रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री हुलुसी अकर ने आगे कहा कि, तुर्की के लड़ाकू विमानों ने पीकेके से संबंधित शेल्टर्स, बंकरों, टनलों-सुरंगों, हथियारों के डिपो और मुख्यालयों पर सफलतापूर्वक ताबड़तोड़ हमले किए हैं. उन्होंने कहा, कुर्दिश लड़ाके उत्तरी इराक में पैर जमाए हुए हैं और तुर्की पर हमलों के लिए इस क्षेत्र का इस्तेमाल करते आए हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा, तुर्की ने पिछले दशकों में कुर्दिश लड़ाकों के खिलाफ सीमा पार कई हवाई और जमीनी अभियान चलाए हैं. उन्होंने कहा, इस बार हमले उत्तरी इराक के मेटिना, जैप और अवशिन-बस्यान क्षेत्रों में किए गए हैं.

बता दें तुर्की के इस्तांबुल में आज सोमवार को बड़ा धमाका हुआ है, इसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह धमाका इस्तांबुल के Beyoglu जिले में हुआ है, फिलहाल, यहां राहत और बचाव का काम जारी है. बताया जा रहा है कि यह धमाका एक रिहायशी बिल्डिंग की अंडरग्राउंड केबल लाइन में हुआ है, वहीं, धमाके के बाद उस रिहायशी बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.

 

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Advertisement