Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 2022: आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईपीएल 2022: आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

आईपीएल 2022: मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 28वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल (DY Patil) मैदान पर दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आज जहां कप्तानी की कमान संभालते हुए […]

Advertisement
आईपीएल 2022:  आज सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी पंजाब किंग्स, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
  • April 17, 2022 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आईपीएल 2022:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 28वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल (DY Patil) मैदान पर दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आज जहां कप्तानी की कमान संभालते हुए केन विलियम्सन नजर आएंगे, दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की ओर से टॉस कराने आएंगे।

अब तक का सफर

आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के सफर की बात करे तो अब तक पंजाब किंग्स ने 5 मैच खेले है. जिसमें उसे 3 मैच में जीत मिली है और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अभी तक 5 मैच खेले है. जिसमें उसे 3 मैच में हार मिली है और 3 मैच में जीत. अंकतालिका का बात करे तो पंजाब 5वें नंबर पर है और हैदराबाद 7वें स्थान पर है।

पिच रिपोर्ट

आज के मैच में पिच की बात करे तो डीवाई पाटिल स्टेडियम पर हमेशा मैच हाई स्कोरिंग होता है. पिछले मैच की बात करे तो गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला था. जिसमें गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाया था।

मौसम का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले आज के मुकाबलें में मौसम के हाल की बात करे तो मुंबई शहर में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. बता दे कि आज के मैच में बारिश से खलल पड़ने की कोई संभावना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement