प्रधानमंत्री मोदी की भूपेंद्र पटेल को गुजराती में चिट्ठी, लिखा- विकास कार्यों में आपका नेतृत्व प्रभावशाली

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को गुजराती भाषा में एक पत्र लिखा है. जिसमें प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पटेल की विकास कार्यो को लेकर किए गए फैसले की तारीफ की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात यात्रा के दौरान मिले जनता के प्यार के लिए आभार भी व्यक्त […]

Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी की भूपेंद्र पटेल को गुजराती में चिट्ठी, लिखा- विकास कार्यों में आपका नेतृत्व प्रभावशाली

Vaibhav Mishra

  • April 17, 2022 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को गुजराती भाषा में एक पत्र लिखा है. जिसमें प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पटेल की विकास कार्यो को लेकर किए गए फैसले की तारीफ की है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात यात्रा के दौरान मिले जनता के प्यार के लिए आभार भी व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री पटेल का नेतृत्व प्रभावशाली

प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र में लिखा कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने अपने 200 दिनों के कार्यकाल में गरीबों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए कई ऐसे निर्णय लिए है, जो उनके प्रभावशाली नेतृत्व और दूरदर्शी दृष्टिकोण को दिखाता है।

स्नेह के लिए जताया आभार

प्रधानमंत्री ने अपने गुजरात दौरे में लोगों से मिले प्यार और स्नेह के लिए आभार जताया है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पत्र में लिखा कि गुजरात दौरे से वापस आने के बाद मैं मुख्यमंत्री पटेल के माध्यम से गुजरात के लोगो के लिए एक पत्र लिखने की सोच रहा था. जिन्होंने मेरे लिए इतना प्यार और स्नेह दिखाया है. उन्होंने इसके लिए गुजरात की जनता का धन्यवाद किया।

विधानसभा चुनाव का किया जिक्र

पत्र में प्रधानमंत्री ने चार विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए लिखा है कि देश की जनता ने भाजपा में अपना भरोसा स्थापित कर लिया है. इसीलिए अब हमारा कर्तव्य है कि हम उनके भरोसे को बनाए रखे. प्रधानमंत्री ने पत्र में कोरोना प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की तारीफ की है।

11 और 12 मार्च को किया था दौरा

बता दे कि बीते पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार में भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 मार्च को गुजरात दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था. इसके बाद वो अपनी मां से भी मिलने गए थे।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement