Advertisement

आलिया-रणबीर का रिसेप्शन आज, ये बॉलीवुड सेलेब्स होंगे शामिल

बॉलीवुड नई दिल्ली: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी तो हो चुकी है। इतने लम्बे अरसे के बाद फाइनली ये जोड़ा पावर कपल की लिस्ट में आ चुका है. दोनों की शादी से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश जशन मना रहा था. शादी के बाद अब फैंस रिसेप्शन की डेट जानने में […]

Advertisement
आलिया-रणबीर का रिसेप्शन आज, ये बॉलीवुड सेलेब्स होंगे शामिल
  • April 16, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बॉलीवुड

नई दिल्ली: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी तो हो चुकी है। इतने लम्बे अरसे के बाद फाइनली ये जोड़ा पावर कपल की लिस्ट में आ चुका है. दोनों की शादी से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरा देश जशन मना रहा था.
शादी के बाद अब फैंस रिसेप्शन की डेट जानने में लगे हुए है. तोह चलिए आपको बता दें, रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शनिवार 16 अप्रैल, 2022 को ये कपल रिसेप्शन देने वाले है.

साथ ही इस रिसेप्शन में कुछ खास कलाकार ही शामिल होंगे। सोर्सेज के मुताबिक रिसेप्शन की टाइमिंग शाम 7.30 बजे के बाद होगी। पहले खबर ये आ रही थी कि रिसेप्शन 17 तारीख को होगा। लेकिन फ़िलहाल, खबर यही आ रही है कि आज शाम कपल अपनी शादी की रिसेप्शन देंगे।

शादी जैसा ही होगा रिसेप्शन

अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा। और रिसेप्शन में बॉलीवुड और अन्य फील्ड के बड़े-बड़े सितारे शामिल होंगे। खबरें तो ऐसी भी आ रही थीं कि रिसेप्शन ताज पैलेस में होगा. लेकिन आपको बता दें कि ये रिसेप्शन शादी की तरह इंटिमेट गेट टुगेदर होगा। ताजा खबर के हिसाब से कपल का रिसेप्शन वास्तु में होगा। और इसमें सिर्फ खास मेहमान ही शामिल होंगे और कपल के कुछ खास दोस्त आएंगे. 

रणबीर-आलिया बन चुके है एक दूजे के

आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल को शादी कर ली है. आपको बता दें, रियल लाइफ के इस शादी लुक में आलिया और रणबीर बेहद खूबसूरत लग रहे थे. सोशल मीडिया पर कपल को लाखों लोगों ने बधाई दे कर प्यार जताया। आपको बता दें, आलिया-रणबीर ने अपनी हनीमून ट्रिप अभी कुछ समय के लिए टाल दिया है. वर्क फ्रंट की बात करें, तो जल्द ही दोनों ब्रह्मास्त्र फिल्म में एक साथ में नजर आएंगे

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement