मुंबई. प्याज बिना कटे ही लोगों की आंखों से आंसू निकाल रहा है लेकिन त्योहारों की शुरुआत होते ही प्याज की थोक कीमतों भारी गिरवाट दर्ज कि गई है. एशिया की सबसे बडी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज का थोक बिक्री मूल्य 30 रुपये किलो से नीचे आ गया.
नासिक में राष्ट्रीय बागवानी एवं शोध न्यास (एनएचआरडीएफ) के आंकडों के अनुसार प्याज का थोक बिक्री मूल्य आज लासलगांव में घटकर 28.50 रुपये किलो रह गया जो अगस्त में एक समय 57 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था.
प्याज की कीमत में आई उछाल के बाद रसोई में इसका इस्तेमाल इस कदर सहेज कर किया जा रहा है कि सलाद की थाली में प्याज का होना खुशकिस्मती से कम नहीं.