Advertisement

हनुमान जयंती: प्रधानमंत्री मोदी ने किया हनुमान भगवान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोराबी में भगवान हनुमान की 108 फीट प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति और सेवाभाव से सबकों जोड़ने का काम करते है। बताया एक भारत श्रेष्ठ भारत का अहम सूत्र […]

Advertisement
हनुमान जयंती: प्रधानमंत्री मोदी ने किया हनुमान भगवान की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
  • April 16, 2022 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी ने आज हनुमान जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के मोराबी में भगवान हनुमान की 108 फीट प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति और सेवाभाव से सबकों जोड़ने का काम करते है।

बताया एक भारत श्रेष्ठ भारत का अहम सूत्र

प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान हनुमान की बात करते हुए कहा कि हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा लेता है और इसीलिए आज हनुमान जी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र है।

वनवासी प्रजाती को दिलाया मान-सम्मान

मूर्ति अनावरण के अवसर पर प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हनुमान जी वो शक्ति और संबल है, जिन्होंने वनबंधुओं और समस्त वनवासी प्रजातियों को सम्मान और मान अधिकार दिलाया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर अलग-अलग हिस्सों में राम कथा का आयोजन किया जाता है. ये भावना लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है।

हनुमान जी चार धाम परियोजना का है हिस्सा

बता दे कि ये प्रतिमा अनावरण हनुमान जी चार धाम परियोजना का हिस्सा है. इस परियोजना के तहत देश भर में चारों दिशाओं में भगवान हनुमान की चार प्रतिमा स्थापित की जानें वाली है. चार प्रतिमाओं में से मोरबी में स्थापित होने वाली प्रतिमा, दूसरी प्रतिमा है. इसे बापू केशवानंद जी के मोरबी आश्रम में स्थापित किया गया है।

हिमाचल में है पहली प्रतिमा

हनुमान जी चारधाम परियोजना के तहत पहली प्रतिमा हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थापित की जा चुकी है. इस प्रतिमा को साल 2010 में स्थापित किया गया था।

रामेश्वरम में स्थापित होगी तीसरी प्रतिमा

गौरतलब है कि हनुमान जी चारधाम परियोजना के तहत तीसरी प्रतिमा दक्षिण भारत के रामेश्वरम में स्थापित की जाएगी. इस प्रतिमा को लेकर काम शुरू हो गया है और इसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement