Advertisement

हनुमान जयंती आज, जाने शुभ मुहूर्त पूजा विधि और महत्व

नई दिल्ली, आज देश भर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस वर्ष हनुमान जयंती 16 अप्रेल शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि पूरे विधि-विधान इस दिन हनुमान जी कि पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी […]

Advertisement
हनुमान जयंती आज, जाने शुभ मुहूर्त पूजा विधि और महत्व
  • April 16, 2022 2:29 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, आज देश भर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस वर्ष हनुमान जयंती 16 अप्रेल शनिवार के दिन पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि पूरे विधि-विधान इस दिन हनुमान जी कि पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

हनुमान जी के जन्मदिवस के रूप में मनाई जाती है हनुमान जयंती

बता दें कि हनुमान जयंती प्रत्येक वर्ष भगवान हनुमानजी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती रही है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली के भक्त उनके लिए व्रत भी रखते हैं. हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को ये जयंती पूरे हिन्दू रीती-रिवाजों के साथ मनाई जाती है. वहीं, कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास के कृष्णपक्ष के चौदवें दिन भी मनाई जाती रही है.

हनुमान जयंती का शुभ संयोग

इस वर्ष हनुमान जयंती का शुभ संयोग 16 अप्रैल को प्रातः काल 05 बजकर 34 मिनट से ‘हर्षण योग’ से शुरू होगा और यह 17 अप्रैल 2022 को देर रात 02 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. हर्षण योग जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह योग हर्ष यानि कि खशी और ढेर सारी प्रसन्नता लेकर आने लगा. वहीं ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस योग में किए गए कार्य ख़ुशी प्रदान करते हैं, लेकिन ऐसी मान्यता है कि इस योग में आपको पितरों को मानाने वाले कर्म नहीं करने चाहिए.

गुजरात में दिखेगी भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति

 हनुमान जयंती के अवसर पर जहाँ पूरा देश बजरंबली की पूजा अर्चना में व्यस्त रहने वाला है तो ऐसे में ही पीएम मोदी गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का आवरण करने वाले हैं.

 

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement