Advertisement

दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4%

  नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 366 मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3. 95 फीसदी हो गया है. हालांकि अच्छी बात ये है कि संक्रमण से अब तक किसी की जान नहीं गई. […]

Advertisement
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4%
  • April 15, 2022 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है, बीते 24 घंटों में राजधानी में कोरोना के 366 मामले सामने आए हैं. राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3. 95 फीसदी हो गया है. हालांकि अच्छी बात ये है कि संक्रमण से अब तक किसी की जान नहीं गई.

जानकारी के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटों में 209 लोगों ने कोरोना को मात दी है. सक्रीय मामलों की बात करें तो दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 1072 सक्रिय मामले हैं. बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली में 325 न‌ए मामले आए थे, वहीं संक्रमण दर 2.39% थी जो अब बढ़कर 3.95% हो गई है.

गंभीर परिस्थिति में ही बंद किए जाएंगे स्कूल

शुक्रवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा कि ‘अभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश नहीं दिए गए हैं. हमारे दिशानिर्देश कहते हैं कि जिस जगह कोई व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हो, उसी खास हिस्से या कक्षा को अस्थाई रूप से बंद किया जाना चाहिए. स्कूल में उन विशेष परिस्थितियों में पूरे परिसर को बंद किया जा सकता है, जब संक्रमित विद्यार्थी या अध्यापक स्कूल के कई हिस्सों में घूमा हों.’

गौरतलब है, राजधानी में कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की 20 अप्रैल को एक बैठक बुलाई गई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के सभी अस्पतालों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

दिल्ली में कोरोना के मामले अब एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली के सभी अस्पतालों को आने वाली परिस्थिति के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को बताया कि राजधानी के सभी अस्पतालों को कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

 

यह भी पढ़ें:

स्कूल में एक भी कोरोना केस मिले तो फौरन बंद करें, दिल्ली सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

Advertisement