Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर हुई खारिज, जानिए पूरा मामला

अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर हुई खारिज, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली। ड्रग्स मामले में अरमान कोहली की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई है. बता दें कि अरमान कोहली को 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गयी था. अब उनकी जमानत याचिका एक बार फिर एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने की ये टिप्पणी जमानत याचिका खारिज करते […]

Advertisement
अरमान कोहली की जमानत याचिका फिर हुई खारिज, जानिए पूरा मामला
  • April 15, 2022 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। ड्रग्स मामले में अरमान कोहली की जमानत याचिका एक बार फिर खारिज हो गई है. बता दें कि अरमान कोहली को 1.2 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गयी था. अब उनकी जमानत याचिका एक बार फिर एनडीपीएस कोर्ट ने खारिज कर दी है.

कोर्ट ने की ये टिप्पणी

जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष अदालत ने कहा,”प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी अरमान कोहली सह-आरोपी के साथ नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में शामिल था. आगे कहा कि यह आरोप से बरामद दवाओं की बहुत कम मात्रा है, मामले को प्रभावित नही करता है.” क्योंकि मामले में आरोपियों की संलिप्तता बेहद गंभीर है. इस वजह से मामले में आरोपी की संलिप्तता को देखते हुए जमानत नहीं दी जा सकती है.

अरमान के फोन से हुआ ये खुलासा

इसके अलावा खबरों की माने तो अभियोजन पक्ष ने सबूत के तौर पर बेहद चौंकाने वाली सामग्री पेश की है जो अरमान कोहली के मोबाइल फोन से बरामद हुई है. इससे अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क की कड़ी भी बनती है.

पिछले साल से जेल में हैं बंद

अरमान कोहली पिछले साल से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. अरमान कोहली सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी और एलओसी कारगिल फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वह टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं. अरमान कोहली 9 महीने से जेल में हैं और वह लगातार जमानत पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement