नई दिल्ली: पिछले दिनों सिनेमाघर में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल’ से तो आप वाकिफ होंगे ही. किस तरह इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और 200 करोड़ से ज्यादा कमाई के क्लब में शामिल हो गई। कश्मीरी पंडितों के दर्द को सिल्वर स्क्रीन पर विवेक अग्निहोत्री ने दर्शाया है जिसके लिए उन्हें […]
नई दिल्ली: पिछले दिनों सिनेमाघर में रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल’ से तो आप वाकिफ होंगे ही. किस तरह इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और 200 करोड़ से ज्यादा कमाई के क्लब में शामिल हो गई। कश्मीरी पंडितों के दर्द को सिल्वर स्क्रीन पर विवेक अग्निहोत्री ने दर्शाया है जिसके लिए उन्हें हर तरफ वाह-वाही मिल रही है। स्मॉल बजट में बनी इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और हर तरफ इस फिल्म की तारीफ की जा रही है। इस फिल्म पर विवेक अग्निहोत्री को मिली प्रसिद्ध और सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने एक नया प्रोजेक्ट का ऐलान किया है।
‘द कश्मीर फाइल बनाने के बाद विवेक अग्निहोत्री अब दिल्ली फाइल्स बनाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा कि – मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने 4 सालों में इस कश्मीर फाइल को बनाने में मेरी मदद की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हमने पूरी ईमानदारी के साथ फिल्म में सच्चाई दिखाने का प्रयास किया है और लोगों के दर्द को जनता के समाने रखा है.
विवेक अग्निहोत्री के दिल्ली फाइल्स का ऐलान करने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर वो इस फिल्म में क्या दिखाएंगे। कुछ लोग उनके ट्वीट पर लिख रहे है कि वे इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में दिखाएंगे और कुछ लिख रहे है इसमें दिल्ली के इतिहास को बताया जाएगा। सभी यूजर्स ने विवेक अग्निहोत्री को इस नए प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी है. बता दें विवेक अग्निहोत्री सीरीज में द ताशकंद फाइल्स (The Tashkent Files – Who Killed Shastri?) साल 2019 में आई थी, इस फिल्म के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की मौत की गुत्थी को खोलने की कोशिश की गई थी.