नई दिल्ली। आज सुबह-सुबह ही अरूणाचल प्रदेश में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. रियक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है. भूकंप की वजह से लोगों के बीच अफरा-तफरा मचा गई और वे अपने घर से निकल गए। उत्तर पांगिन था केंद्र नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार सुबह-सुबह […]
नई दिल्ली। आज सुबह-सुबह ही अरूणाचल प्रदेश में लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. रियक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई है. भूकंप की वजह से लोगों के बीच अफरा-तफरा मचा गई और वे अपने घर से निकल गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार सुबह-सुबह आए इस भूकंप का केंद्र उत्तर पांगिन था. बता दे कि इससे पहले बुधवार को लद्दाख में भी हल्के झटके महसूस किए गए थे. इस झटके की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूट मापी गई थी. ये झटके करगिल से 328 किलोमीटर उत्तर में 10 बजकर 24 मिनट पर महसूस किए गए थे।
गौरतलब है कि पिछले महीनें ताइवान की राजधानी ताइपे में 6.7 मैग्नीट्यूट की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके राजाधानी क्षेत्र से करीब 182 किलोमीटर दक्षिण में महसूस किए गए थे. जापान की राजधानी टोक्यो के नजदीक भी कुछ दिनों पहले भूकंप ने तबाही मचाई थी. इस भूकंप में 2 लोगों की मौत और 88 लोग घायल हो गए थे. बता दे कि इस भूकंप की वजह से बुलेट ट्रेन भी पटरी से उतर गई थी।