मध्य प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं. गुरुवार को वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाओं समेत कई मुद्दों […]
मध्य प्रदेश। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं. गुरुवार को वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मुख्यमंत्री शिवराज ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच राज्य में फिल्म निर्माण की संभावनाओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री शिवराज ने अक्षय कुमार से कहा कि सामाजिक विषयों से जुड़ी आपकी फिल्मों ने जागरूकता का संदेश दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी साझा की है.जानकारी के मुताबिक अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सेल्फी की शूटिंग के चलते भोपाल में हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि ‘आज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से उनके आवास पर मिलकर खुशी हुई. उन्होंने कहा कि इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री शिवराज ने अभिनेता की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रमुख सामाजिक विषयों पर आपकी फिल्मों ने जागरूकता का संदेश दिया है.
मालूम हो कि पिछले दिनों अक्षय ने राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. अक्षय कुमार ने भी भोपाल के खान-पान और खूबसूरती की तारीफ की थी. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.