उत्तरप्रदेश: गुटखा कारोबारी के घर CGST की छापेमारी, बेड से मिले 6.31 करोड़ कैश

हमीरपुर : उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में 12 अप्रैल को CGST की एक विशेष टीम ने एक गुटखा कारोबारी के घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम को गुटखा व्यापारी के घर से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद हुए, वो भी कैश. इसमें खास बात ये थी कि गुटखा कारोबारी […]

Advertisement
उत्तरप्रदेश: गुटखा कारोबारी के घर CGST की छापेमारी, बेड से मिले 6.31 करोड़ कैश

Girish Chandra

  • April 14, 2022 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हमीरपुर : उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में 12 अप्रैल को CGST की एक विशेष टीम ने एक गुटखा कारोबारी के घर पर छापेमारी की. इस छापेमारी में टीम को गुटखा व्यापारी के घर से 6 करोड़ 31 लाख 11 हजार आठ सौ रुपये बरामद हुए, वो भी कैश. इसमें खास बात ये थी कि गुटखा कारोबारी ने पैसों को बेडबॉक्स के अंदर रखकर छिपाया था. नोटों की गिनती के लिए स्टेट बैंक के अधिकारी 3 मशीने और बड़े-बड़े ट्रंक लेकर आए थे. करीब 18 घंटो की छापेमारी और नोटों की गिनती के बाद टीम कैश को ट्रंक में भरकर अपने साथ ले गई. इस टीम के साथ आए जॉइंट कमिश्नर ने इस मामले में कुछ भी जानकारी फ़िलहाल साझा नहीं की है, बस उन्होंने यह बताया कि जॉइंट कमिश्नर ने कारोबारी के घर का सर्च वारंट दिया था, उसी आधार पर यह कार्यवाही की गई है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गुटखा कारोबारी जगत गुप्ता सुमेरपुर कसबे थाना क्षेत्र में रहते है. यहां कमिश्नर के आदेश पर CGST की टीम ने 12 अप्रैल को छापेमारी की थी. 15 सदस्यों की टीम ने 12 अप्रैल सुबह 6 बज से छापेमारी शुरू की थी, जो अगले दिन देर शाम तक चली. देर रात होते-होते बैंक के कुछ अधिकारी रुपयों को रखने वाले बड़े-बड़े तीन ट्रंक भी लेकर पहुंचे थे. रूपये से भरे बैगों को ट्रंक में भरकर स्टेट बैंक हमीरपुर भेजा गया है. फ़िलहाल यह अंदाजा लगया जा रहा है कि गुटखा व्यापारी ने GST डॉक्यूमेंटमें में जो हेराफेरी की है वह अलग है, बक्सों में भरा रुपया ही करोड़ों में आंका जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement