दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 299 नए मरीज

नई दिल्ली, दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के पार पहुँच गया है. कई दिनों बाद राजधानी में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आया, जबकि […]

Advertisement
दिल्ली में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 299 नए मरीज

Aanchal Pandey

  • April 13, 2022 11:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी में अब कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के पार पहुँच गया है. कई दिनों बाद राजधानी में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले सामने आया, जबकि संक्रमण दर में भी इजाफा देखने को मिला है. राजधानी में बढ़ता संक्रमण दर भी चिंता में डालने वाला है. अभी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी के भी पार हो गया है.

एक दिन में दोगुनी स्पीड से बढ़े मामले

बता दें कि बीते दिन दिल्ली में कोरोना के कुल 137 नए मामले सामने आए थे. ऐसे में आज कोरोना मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है, कोरोना मामले एक दिन के भीतर ही दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं, यानि मामले दोगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं.

बीते दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर उन्होंने नज़र बनाई हुई है. उनके मुताबिक स्थिति पर पैनी नजर बनी हुई है और जरूरत पड़ने पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.

दिल्ली में बढ़ा कोरोना पॉजिटिविटी रेट

दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण दर बीते दो महीने में सबसे ज्यादा रहा, राजधानी में कोरोना संक्रमण दर घटकर जहाँ 1 फीसदी पर आ गया था, वो अब 2 फीसदी से ज्यादा हो गया है. इससे पहले, 5 फरवरी कोकोरोना संक्रमण दर 2.87 फीसदी दर्ज किया गया था.

गौरतलब है, राजधानी में कोरोना के घटते ग्राफ को देखते हुए पाबंदियां हटा दी गई थी, राजधानी में नाइट कर्फ्यू समेत कई पाबंदियों को हटा दिया गया है. अब राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं लगाने पर कोई चलान भी नहीं है.

 

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक ठेकेदार मौत: यूथ कांग्रेस का गृह मंत्री शाह के घर के बाहर प्रदर्शन, मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग

IPL 2022 MI vs PBKS Match 23rd Preview: आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, अभी भी है पहली जीत की तलाश

Tags

Advertisement