Advertisement

करौली हिंसा पर गहलोत का बयान, बोले- जहाँ भाजपा की सरकार वहीं होती है हिंसा

जयपुर, राजस्थान के करौली में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूबे की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीते दिनों भाजपा ने करौली हिंसा के विरोध में न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया था. न्याय यात्रा से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के […]

Advertisement
करौली हिंसा पर गहलोत का बयान, बोले- जहाँ भाजपा की सरकार वहीं होती है हिंसा
  • April 13, 2022 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर, राजस्थान के करौली में रामनवमी के दिन हुई हिंसा को लेकर विपक्ष की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सूबे की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीते दिनों भाजपा ने करौली हिंसा के विरोध में न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया था. न्याय यात्रा से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, मामले पर आक्रमक होकर अब खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

जहाँ भाजपा की सरकार है वहीं हुई हिंसा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन भी राज्यों में भाजपा की सरकार है, वहां रामनवमी पर दंगे भड़के. उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर रामनवमी मनाई है. सीएम गहलोत ने इसपर ट्वीट कर ये भी कहा है कि राजस्थान में किसी ने कुछ किया तो सख्त एक्शन लेंगे.

कर्नाटक ठेकेदार मौत: यूथ कांग्रेस का गृह मंत्री शाह के घर के बाहर प्रदर्शन, मंत्री ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग

उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर ये दावा किया है कि रामनवमी के जुलूस का हिंदू, मुस्लिम, सिख समेत हर धर्म और वर्ग के लोगों ने खुले दिल से स्वागत दिया.

हिरासत में लिए गए तेजस्वी सूर्या

राजस्थान में करौली के दंगा पीड़ितों से मिलने के लिए निकाली गई भाजपा की न्याय यात्रा को करौली पहुँचने से पहले ही रोक दिया गया. इसके बाद दौसा-करौली बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ, पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई. इस बवाल में जब भाजपा नेता नहीं माने तो पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व सांसद मनोज राजौरिया को तुरंत ही हिरासत में ले लिया.

IPL 2022 MI vs PBKS Match 23rd Preview: आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, अभी भी है पहली जीत की तलाश

 

Advertisement