Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Munawar Faruqui की बीवी का चेहरा सामने आया, बेटे और बीवी संग फोटो हुई वायरल….

Munawar Faruqui की बीवी का चेहरा सामने आया, बेटे और बीवी संग फोटो हुई वायरल….

मनोरंजन नई दिल्ली: कंगना का रियलिटी शो लॉकअप काफी चर्चे में है. यूँ तो शो का मिड चल रहा है. लेकिन इस शो की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस शो के कंटेस्टेंट आये दिन अपने सीक्रेट रिवील करते रहते है. बीते दिन मुनव्वर फारूकी के बारे में एक ऐसा ही खुलासा […]

Advertisement
Munawar Faruqui की बीवी का चेहरा सामने आया, बेटे और बीवी संग फोटो हुई वायरल….
  • April 13, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मनोरंजन

नई दिल्ली: कंगना का रियलिटी शो लॉकअप काफी चर्चे में है. यूँ तो शो का मिड चल रहा है. लेकिन इस शो की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस शो के कंटेस्टेंट आये दिन अपने सीक्रेट रिवील करते रहते है. बीते दिन मुनव्वर फारूकी के बारे में एक ऐसा ही खुलासा हुआ है. जिसके बारे में सॉयल मीडिया पर तेज़ी से फोटोज वायरल हो रही है.

munawar,png

आपको बता दें, इंटरनेट पर मुनव्वर की पर्सनल लाइफ से रिलेटेड फोटो सर्कुलेट हो रही है. इस फोटो में मुनव्वर के साथ उनकी वाइफ और बेटा भी है. दरअसल, जब से पब्लिक में मुनव्वर की शादी की बात आयी है, लोग इस बारे में काफी ज़्यादा सर्च कर रहे है.

हालांकि शुरू में जब मुनव्वर की शादी का राज़ दुनिया के सामने आया तो फैंस को काफी शॉक लगा था. जिसके कारण लोगो ने मुनव्वर को जमकर ट्रोल किया। ऐसा इसलिए क्योंकि फारूकी ने यह बात सबसे छुपाई और सब को बेवक़ूफ़ बनाया। खैर, असली बात तो ये है कि फैंस ये जानने को बेताब है कि आखिर मुनव्वर की वाइफ है कौन? और क्या वजह है कि दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे है.

munwar.png

मुनव्वर ने इस बारे में ये कहा कि उनका कोर्ट में केस चल रहा है. हर कोई ये बात जान कर चौंक गया. आपको बता दें, इस बीच आपको बता दें कि यूट्यूब के हवाले से ये बात भी निकल कर आ रही है कि मुनव्वर अभी अपनी बीवी से अलग नहीं हुए है.

जानकारी के मुताबिक मुनव्वर और उनकी वाइफ ने साथ में बर्थडे मनाया था. अगस्त 2021 में मुनव्वर और उनकी वाइफ डिनर डेट पर भीं स्पॉट हुए थे. फारुकी की बीवी का नाम जैस्मिन है. और मुनव्वर की एक गर्लफ्रेंड भी है. अब इन बातों में किटनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक़्त बताएगा।

यह भी पढ़ें:

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस जो बिना मेकअप भी लगती है बेहद खूबसूरत……

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

Advertisement