Advertisement

छोटा पर्दा : भारती सिंह और हर्ष ने रखा बेटे का नाम, बेबी रूम की दिखाई झलकियां

छोटा पर्दा  नई दिल्ली, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में मातापिता बने हैं और अपना पैरेंट हुड काफी एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने ब्लोग्स और अपनी डेली लाइफ को लेकर फैंस के साथ बैलेंस बनाना सीख लिया है. दोनों अक्सर अपना और अपने पेरेंटहुड का अनुभव साझा करते रहते हैं […]

Advertisement
छोटा पर्दा : भारती सिंह और हर्ष ने रखा बेटे का नाम, बेबी रूम की दिखाई झलकियां
  • April 13, 2022 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

छोटा पर्दा 

नई दिल्ली, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया हाल ही में मातापिता बने हैं और अपना पैरेंट हुड काफी एन्जॉय कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने ब्लोग्स और अपनी डेली लाइफ को लेकर फैंस के साथ बैलेंस बनाना सीख लिया है. दोनों अक्सर अपना और अपने पेरेंटहुड का अनुभव साझा करते रहते हैं जहां इस बार भी उन्होंने कुछ नया शेयर किया है.

निकनेम का किया खुलासा

भारती सिंह और हर्ष ने हाल ही में अपने एक व्लॉग के जरिये अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. बता दें, भारती सिंह ने 3 अप्रैल 2022 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री से उन्हें बधाइयां आयीं. अब आपको बताते हैं कि भारती सिंह और हर्ष आखिर अपने बेबी बॉय को क्या बुलाते हैं. दरअसल अपने जीवन की निजी झलकियां साझा करते हुए भारती और हर्ष ने इस बात का भी खुलासा कर दिया. जहां हर्ष प्यार से अपने बेटे को ‘गोला’ कहकर बुलाते हैं. भारती ने इस नाम के पीछे का कारण भी बताया है. उन्होंने कहा, कि वह एकदम गोलू मोलू है. इसलिए हम उसे गोला कहकर बुलाते हैं.

बेबी रूम की दिखाई झलकियां

अपने इस नए व्लॉग में भारती सिंह ने अपने बिजी जीवन शेड्यूल के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, कि कैसे प्रेगनेंसी के दौरान उन्हें हलके से शोर से भी छिढ़ हो जाती थी लेकिन अब आलम ये है कि बेटे के जन्म के बाद वह कितना भी अपने बेटे के लिए काम कर लें उन्हें गुस्सा नहीं आता है. इस व्लॉग में एक और बात काफी ख़ास रही जहां उन्होंने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय के बेबी रूम की भी झलकियां साझा की. रूम में ऐसे गुब्बारे भी दिखाए जिनपर बेबी बॉय लिखा हुआ था.

आखरी दिन तक किया काम

भारती सिंह की कॉमेडी से तो आप परिचित हैं ही. आपको बता दें उन्होंने हाल ही में अपना एक व्लॉग साझा किया है. जिसमें उनकी प्रेगनेंसी से दो दिन पहले की जर्नी दिखाई दे रही है. जहां पता चल रहा है की भारती को दो दिन पहले से ही पेन शुरु हो चुका था लेकिन वह ये नहीं जानती थी कि ये प्रेगनेंसी वाला पेन है. इस बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी नहीं बताया था. उन्होंने बताया कि इन सब बातों से उनकी मम्मी परेशान हो जाती हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Advertisement